img-fluid

ट्विटर डील के बाद एलन मस्क की हुई चांदी, हासिल किए इतने फॉलोवर

April 30, 2022

नई दिल्ली: ट्विटर पर 44 अरब डॉलर की डील की कहानी के बीच, टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने प्लेटफॉर्म पर लगभग 60 लाख फॉलोवर हासिल किए हैं. ट्विटर डील से पहले टेस्ला के सीईओ के लगभग 8.3 करोड़ फॉलोवर होने की संभावना थी. हालांकितक , अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके 8.9 करोड़ से अधिक फॉलोवर हैं.


इस बीच, टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फेक आई डी से मस्क के फॉलोवरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. ऑडियंस रिसर्च टूल स्पार्कटोरो के अनुसार, मस्क के पास 41 फीसदी की तुलना में लगभग 7 फीसदी अधिक फेक अनुयायी हैं, जिनके समान आकार के फॉलोवर हैं. ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसने लगभग 44 अरब डॉलर के लेनदेन में मस्क के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई द्वारा 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. लेन-देन पूरा होने पर ट्विटर एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी.

Share:

अदालतों में स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि सरकार न्यायिक व्यवस्था (government judicial system) में सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के सामान्य नागरिकों में न्याय प्रणाली के प्रति भरोसा कायम रखने के लिए न्यायालयों में स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved