img-fluid

एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, Twitter हेडक्वार्टर से हटाना पड़ा नया ‘X’ लोगो- जानें क्या है वजह

August 01, 2023

नई दिल्ली: एलन मस्क के टेकओवर करने के बाद ट्विटर लगातार सुर्खियों में रहा है. हाल फिलहाल में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने नए लोगो को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मस्क ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदल दिया था. अब ट्विटर पर दिखने वाली बर्ड (चिड़िया) की जगह X साइन ने ले ली है. इस अहम बदलाव के बाद मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पर भी एक्स का चिन्ह लगा दिया था, जिसे एक शिकायत के बाद अब हटा लिया गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में लोगो बदलने के बाद एलन मस्क ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. जिसमें ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पर विशाल, तेज रोशनी वाला ‘एक्स’ साइन का लोगो देखा जा सकता था, जिसे अब हटा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों की शिकायतों के बाद लोगो हटाया गया है. हालांकि, लोगो हटाने की वजहों के बारे में मस्क और उनकी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है.


स्थानीय लोगों ने की शिकायत
शिकायतकर्ताओं का दावा था कि लोगो के रोशनी से रात में आस पास के लोगों को परेशानी होती है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डिंग के ऊपर लाइटिंग वाला X लोगो लगाए जाने के बाद सिटी बिल्डिंग डिपार्टमेंट के पास लगभग 24 शिकायतें दर्ज की गईं थी. अधिकांश लोगों की शिकायत थी कि यह रोशनी उन्हें परेशान कर रही है, ऐसे में इसे बिल्डिंग से हटाया जाए.

बिल्डिंग मालिक पर लगाया गया जुर्माना
स्थानीय निवासियों की परेशानियों को देखते हुए लोगो हटाए जाने के साथ ही बिल्डिंग मालिक के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है. इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता ने कहा था कि इससे स्थानीय निवासियों को दिक्कतें हो रही थीं. साथ की किसी लोगो और साइन को बदलने के लिए अनुमति लेनी चाहिए. जिससे कि बिल्डिंग की पहचान पर किसी तरह का खतरा न आये.

एलन मस्क ने किया था वीडियो शेयर
गौरतलब है कि हाल ही में एलन मस्क ने बिल्डिंग पर न्यू लोगो की तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने एरियल व्यू में ट्विटर लोगो को दिखाया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि यह लोगो बेहद ही चमकदार था.

Share:

वर्दी की विदाई, किसी को दूल्हा बनाया तो किसी की कार को धकाया

Tue Aug 1 , 2023
इंदौर। शहर में पहले वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर होने पर इस तरह की विदाई दी जाती थी, लेकिन कल शहर में तीन पुलिसकर्मियों को अनोखी विदाई दी गई। स्टाफ एक को ढोल-धमाके और घोड़े पर बैठाकर तो दो को कार को धक्का देकर ऑफिस के बाहर तक लेकर गया। कल भंवरकुआं थाने के एएसआई रामप्रसाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved