टेक्‍नोलॉजी विदेश व्‍यापार

एलन मस्‍क ने 3 तीन में ही कमाया दुनिया के टॉप 50 अरबपतियों से कई गुना ज्‍यादा डॉलर

नई दिल्‍ली (New Delhi)। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क(Tesla CEO Elon Musk) पर डॉलर की बारिश जारी(Rain continues) है। पिछले 3 दिन में एलन मस्क(elon musk) ने जितना कमाया है, उतना दुनिया के टॉप 50 अरबपतियों(top 50 billionaires) में कइयों के पास नहीं है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 50वें स्थान पर काबिज Miriam Adelson का नेटवर्थ 32.9 अरब डॉलर है। बुधवार को भी उनकी संपत्ति में 10.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। मस्क तीन-चार दिन पहले तक इस साल कमाई के मामले में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप लूजर थे। मंगलवार को टॉप गेनर की लिस्ट में 17वें स्थान पर थे और बुधवार को 8 पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में शामिल हो गए। अब एलन मस्क इस साल की कमाई के मामले में 9वें स्थान पर हैं।


3 दिन में मस्क की संपत्ति 34 अरब डॉलर बढ़ी

पिछले 3 दिन में मस्क ने करीब 34 अरब डॉलर कमाया है। यह कई देशों की जीडीपी के बराबर है। इस साल की कमाई के मामले में एलन मस्क ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। मस्क साल 2024 में 23.2 अरब डॉलर अपने नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। जबकि, अडानी 21.3 अरब डॉलर और मुकेश अंबानी 21.2 अरब डॉलर कमा चुके हैं। पहले नंबर पर जेनसेन हुआंग हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल जबर्दस्त उछाल आया है। हुआंग की संपत्ति 6 महीने में ही 68.5 अरब डॉलर बढ़ी है।

क्यों उछली इन अरबपतियों की दौलत

मेटा के मार्क जुकरबर्ग हों या LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट, जो 75 फैशन और सौंदर्य प्रसाधन ब्रांडों के साम्राज्य की देखरेख करते हैं, जिनमें लुई वुइटन और सेफोरा भी शामिल हैं, या फिर टेस्ला के मस्क ही क्यों न हों। इन अरबपतियों के नेटवर्थ में उछाल या गिरावट की वजह इनकी कंपनियों के शेयर हैं। शेयर के भाव उछले तो इनकी दौलत उछली, रैंक उछला। गिरी तो सब गिरा।

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर पिछले 5 दिन में 26 प्रतिशत से अधिक उछल चुके हैं। इसका असर मस्क की दौलत पर भी पड़ा। इससे मस्क ने बुधवार को 10.8, मंगलवार को 15.3 और सोमवार को 8 अरब डॉलर कमाया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मस्क अब 252 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं। इनकी कुल संपत्ति बुधवार को 2.26 अरब डॉलर घटकर 219 अरब डॉलर पर है।

अडानी-अंबानी की गिरी रैंकिंग

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एशिया के पहले और दूसरे नंबर के दोनों रईसों अरबपतियों वर्ल्ड रैंकिंग में झटका लगा है। मुकेश अंबानी को माइकल डेल ने एक पायदान पीछे कर 12वें स्थान पर ढकेल दिया है। जबकि, गौतम अडानी जेनसेन हुआंग से पहले ही पिछड़ चुके हैं।

12वें स्थान पर खिसके मुकेश अंबानी के पास अब 118 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। जेनसेन हुआंग अब 113 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं। अडानी 106 अरब डॉलर के साथ 14वें पोजीशन पर हैं। माइकल डेल 119 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 लिस्ट में वॉरेन बफेट 129 अरब डॉलर के साथ 10वें, सर्गी ब्रिन 155 अरब डॉलर के साथ 9वें, बिल गेट्स 158 अरब डॉलर के साथ 8वें और लैरी एलिशन 158 डॉलर के साथ सातवें स्थान पर हैं।

टॉप-3 200 अरब डॉलर क्लब में

इनसे ऊपर छठे स्थान पर स्टीव बाल्मर हैं, जिनके पास भी 158 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। लैरी पेज का नेटवर्थ 164 अरब डॉलर है और यह दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 181 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं। बाकी तीनों बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस और एलन मस्क 200 अरब डॉलर क्लब में शामिल हैं। मस्क के पास 252 अरब डॉलर की संपत्ति है, जेफ बेजोस के पास 219 और बर्नार्ड अर्नाल्ट के पास 201 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।

Share:

Next Post

हरियाणा के मंत्री ने केंद्र से लगाई आंदोलनकारी किसानों को मनाने की गुहार, कहा- शंभू बॉर्डर खाली कराइए

Thu Jul 4 , 2024
चंडीगढ़ (Chandigarh) । हरियाणा (Haryana) के मंत्री असीम गोयल (Minister Asim Goyal) ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदर्शनकारी किसानों को अंबाला के पास शंभू सीमा खोलने के लिए राजी करने का आग्रह किया है, ताकि लोगों को हो रही समस्याएं कम हो सकें। राज्य परिवहन मंत्री गोयल ने दिल्ली में मंगलवार को […]