img-fluid

एलन मस्क ने एक दिन में कमाए इतने करोड़, जानिए अरबपतियों की सूची

November 04, 2021

नई दिल्‍ली। कभी कार खरीदने के भी जिसके पास पैसे नहीं थे, आज वह न केवल दुनिया का सबसे अमीर आदमी है बल्कि इस साल अब तक कमाई में भी नंबर वन है। जी हां! हम बात कर रहे हैं एलन मस्क की। ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप (one thousand billion dollars) वाली कंपनियों के एलीट क्लब () मेंelite club शामिल होने वाली पहली कार कंपनी टेस्ला के ये सीईओ हैं। एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया है, उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों स्टीव वॉल्मर, वॉरेन बफेट, मुकेश अंबानी की भी नहीं है।



वहीं हाल ही में एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 36.2 अरब डॉलर (2.71 लाख करोड़ रुपये) बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में सबसे बड़ा उछाल है। इसके साथ ही एलन मस्क अब 287 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं, जबकि अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस वैसे तो दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन दोनों की संपत्ति में करीब 90 अरब डॉलर का फासला है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को बेजोस की संपत्ति 196 अरब डॉलर थी।

बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया है, उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों स्टीव वॉल्मर, वॉरेन बफेट, मुकेश अंबानी की भी नहीं है। मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक 117 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर है। इस साल कमाई के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी तीसरे नंबर पर हैं। 77.6 अरब डॉलर के नेटवर्थ वाले अडानी ने इस साल अबतक अपनी संपत्ति में 43.8 अरब डॉलर जोड़ा है।

Share:

INDORE : अस्पताल के पास तीन दुकानें जलकर खाक

Thu Nov 4 , 2021
कपड़ों और जूतों की लगी थी सेल, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका इंदौर।  धार रोड (Dhar Road) पर जिला अस्पताल (District Hospital) के पास लगी एक सेल (Cell) में कल देर रात आग लग गई, जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है। यहां तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। पास में ही एक बड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved