नई दिल्ली। कभी कार खरीदने के भी जिसके पास पैसे नहीं थे, आज वह न केवल दुनिया का सबसे अमीर आदमी है बल्कि इस साल अब तक कमाई में भी नंबर वन है। जी हां! हम बात कर रहे हैं एलन मस्क की। ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप (one thousand billion dollars) वाली कंपनियों के एलीट क्लब () मेंelite club शामिल होने वाली पहली कार कंपनी टेस्ला के ये सीईओ हैं। एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया है, उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों स्टीव वॉल्मर, वॉरेन बफेट, मुकेश अंबानी की भी नहीं है।
बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया है, उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों स्टीव वॉल्मर, वॉरेन बफेट, मुकेश अंबानी की भी नहीं है। मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक 117 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर है। इस साल कमाई के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी तीसरे नंबर पर हैं। 77.6 अरब डॉलर के नेटवर्थ वाले अडानी ने इस साल अबतक अपनी संपत्ति में 43.8 अरब डॉलर जोड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved