img-fluid

एनडीए की जीत पर एलन मस्क ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- अब मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

June 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में एनडीए (NDA) की जीत के बाद टेस्ला कंपनी के मालिक और मशहूर उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है। मस्क ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! मैं आशा करता हूं कि मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी।” उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली हैं। राजग की सीटों की संख्या बहुमत के जादुई आंकड़े से अधिक है।

एनडीए की जीत के बाद दुनिया के तमाम शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई संदेश दिए। तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। जस्टिन ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है। बता दें कि कनाडाई पीएम के खालिस्तान प्रेम की वजह से भारत और कनाडा के संबंध खराब हो गए हैं। उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद आरोप भारत पर लगा दिए थे। हालांकि भारत ने उनके आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि बिना किसी आधार के बेतुके आरोपों का भारत से कोई लेना देना नहीं है।


वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। बता दें कि पिछले छह महीने में अमेरिकी एनएसएस का दौरा दो बार रद्द हो चुका है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी से बात करके उन्हें बधाई दी। इसके अलावा फिलीपीन्स के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोज ने पीएम मोदी से बात की। ब्राजील के राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा, एस्टोनिया के पीएम काजा काल्लास, यूरोपियन कीशन के अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।

Share:

दिल्ली के नरेला में गैस लीक होने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 झुलसे

Sat Jun 8 , 2024
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के नरेला (Narela) स्थित एक फैक्ट्री (factory) में शनिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे आग लग गई. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में मौजूद तीन मजदूरों (three laborers) की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved