img-fluid

पत्रकारों से भिड़े Elon Musk, बंद हुआ Twitter Space, जानें अब कब होगा चालू

December 16, 2022

नई दिल्ली: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्कका विवादों से पुराना नाता है. नया मामला एलन मस्क का कुछ पत्रकारों से खफा होने से जुड़ा है, जहां पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए, उसके बाद नौबत ये आई कि कंपनी को अपनी लाइव ऑडियो सर्विस ट्विटर स्पेस (Twitter Space Down) को बंद करना पड़ा.

अब इसके दोबारा शुरू होने की डेडलाइन भी दे दी गई है.हुआ यूं कि एलन मस्क ने उनकी प्राइवेट जेट की लोकेशन शेयर करने के चलते अमेरिका के कुछ प्रतिष्ठित अखबारों के रिपोर्टर्स के अकाउंट 7 दिन के लिए सस्पेंड करवा दिए थे. इसे उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

क्यों बंद करना पड़ा Twitter Space?
इन रिपोर्टर्स के अकाउंट सस्पेंड होने के बाद भी कुछ रिपोर्टर्स ने पाया कि वो अभी भी ट्विटर स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी जानकारी जब ट्विटर को लगी, तो उसने इस सर्विस को बंद कर दिया. इस वजह से कंपनी के करोड़ों यूजर्स इस सर्विस का उपयोग नहीं कर पाए.


ईटी की खबर के मुताबिक ट्विटर स्पेस के जिस सेशन में सस्पेंडेड अकाउंट वाले पत्रकार उनके साथ हुई कार्रवाई को लेकर शिकायत कर रहे थे, एलन मस्क खुद उस कॉल में शामिल हो गए. उन्होंने तभी कहा कि किसी अन्य व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी शेयर करने वाले अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

पत्रकारों ने इसका बचाव ये कहकर किया कि उन्होंने फ्लाइट का कोई रीयल टाइम डेटा शेयर नहीं किया. हालांकि इसके बाद एलन मस्क ने कॉल कट कर दिया, इस बातचीत को पीक टाइम में करीब 40,000 लोगों ने सुना.

अब कब शुरू होगा Twitter Space?
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच एलन मस्क ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट कर जानकारी दी कि कंपनी ट्विटर स्पेस से जुड़े एक पुराने बग (Legacy Bug) को ठीक कर रही है. यूजर्स कल से इस सर्विस यानी शुक्रवार से इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Share:

जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर

Fri Dec 16 , 2022
जयपुर । भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे होने पर (On Completion of 100 Days) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जयपुर में (In Jaipur) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे (Will hold A Press Conference) । भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने और राजस्थान सरकार के 4 साल के जश्न में शामिल होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved