img-fluid

Elon Musk ने Twitter में खरीदी हिस्सेदारी, बनें इतने फीसदी स्टॉक के मालिक

April 04, 2022

नई दिल्ली: दिग्गज कारोबारी और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. एलन मस्क की तरफ से ट्वीटर के 9.2 फीसदी पैसिव यानी निष्क्रिय स्टेक खरीदा गया है. पैसिव शेयर (passive share) को एक तरह से लॉन्ग टर्म शेयर के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने ट्विटर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ अपनी बात रखने के मुद्दे पर एक पोल भी किया था. इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि वे खुद का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू कर सकते हैं.


अमेरिकी शेयर बाजारों को ट्विटर की ओर से सोमवार यह जानकारी दी गई. अमेरिकी बाजार नियामक यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (the US Securities and Exchange Commission) को दी गई जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर इंक के 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं. यह सोशल मीडिया कंपनी की 9.2% हिस्सेदारी है. इस खबर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 28.49% चढ़कर 50.51 डॉलर पर पहुंच गए. हालांकि, रेगुलेटर फाइलिंग में यह नहीं बताया गया है कि मस्क ने किस भाव पर ट्विटर के शेयर खरीदे हैं. लेकिन शुक्रवार के बंद भाव के आधार पर 9.2 फीसदी शेयरों की कीमत 2.89 अरब डॉलर बैठती है.

ट्विटर की नीतियों के आलोचक रहे टेस्ला के सीईओ ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में कहा था कि ट्विटर अभिव्यक्ति (twitter expression) की स्वतंत्रता का पालन करने में नकाम रहा है. इससे मौलिक रूप से लोकतंत्र कमजोर होता है. इससे पहले दिसंबर में पराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनने पर मस्क ने एक मीम पोस्ट किया था जिसमें अग्रवाल को सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन और पूर्व सीईओ जैक डोरसे को सोवियत सीक्रेट पुलिस के प्रमुख निकोलाई येजोव के रूप में दिखाया गया था. मीम में दर्शाया गया था कि ये दोनों मिलकर ट्विटर को डुबो रहे हैं.

Share:

करौली हिंसा पर कांग्रेस-भाजपा में वार-पलटवार, CM गहलोत ने कहा- PM मोदी देश को...

Mon Apr 4 , 2022
जयपुर: कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्थान के करौली जिले (Karauli District) में बीते शनिवार को फैली सांप्रदायिक हिंसा राजनीति मोड में छाई हुई है. इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी (political rhetoric) का दौर जारी है. इस बीच अब करौली हिंसा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने यह बयान दिया है. सीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved