नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और टेक अरबपति (Billionaire) एलन मस्क (Elon Musk) की गुरुवार को ब्लेयर हाउस में मुलाकात हुई. एलन मस्क अपने तीन बच्चों- एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इसमें एलन मस्क के बच्चे ध्यानपूर्वक बातचीत को सुनते दिखे. जबकि उनके पिता एलन मस्क प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में व्यस्त दिखे. मस्क का छोटा बेटा एक्स अपनी चंचलता के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. जबकि स्ट्राइडर और एज्योर चुपचाप मीटिंग में बैठ रहे.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपने प्रोजेक्ट्स और X पोस्ट के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले एलन मस्क 11 फरवरी 2025 को व्हाइट हाउस में अलग अंदाज में दिखे थे. इस दौरान मस्क के कंधे पर उनका 4 साल का छोटा बेटा बैठा हुआ था और सामने यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे.
अरबपति कारोबारी एलन मस्क 11 फरवरी को पहली बार सार्वजनिक रूप से ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान पिता के कंधे पर बैठकर मस्ती कर रहे जूनियर मस्क का वीडियो भी वायरल हुआ था.
‘जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, ठीक वैसा…’, पीएम मोदी संग मीटिंग से पहले टैरिफ पर बोले ट्रंप
बता दें कि एलन मस्क 12 बच्चों के पिता हैं. एलन मस्क के पार्टनर्स की बात करें तो उनकी लाइफ में कई पार्टनर्स रहीं. वे साल 2000 से अभी तक कई महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं और कई बार तलाक दे चुके हैं. एक पार्टनर के साथ तो वो दो बार रिश्ते में रह चुके हैं और दो बार तलाक दे चुके हैं. अभी तक उनकी लाइफ में चार पत्नियां रहीं, जिसमें से वो 3 को तलाक दे चुके हैं. अभी वे Shivon Zilis के साथ हैं, जो उनकी ब्रेन इम्प्लांट फर्म न्यूरालिंक में बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं.
एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2000 में विल्सन से शादी की. एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके 6 बच्चे हुए. सबसे पहले उनके एक बेबी हुआ, जिसका नाम नेवेदा था, लेकिन 10 वीक में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद विल्सन को दो बेटे एक साथ और तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए. जुड़वां बच्चों के नाम जेवियर और डेमियन हैं. दोनों लड़के हैं. जुड़वां बच्चों के बाद विल्सन को तीन बच्चे भी एक साथ हुए. ये तीनों भी लड़के हैं. इनके नाम Kai, Saxon, और Damian हैं. मस्क ने साल 2008 में उन्हें तलाक दे दिया. बता दें कि नेवादा अलेक्जेंडर मस्क एलन मस्क और लेखिका जस्टिन मस्क की पहली संतान थे. नेवादा का 2002 में जन्म के दस सप्ताह बाद कम उम्र में निधन हो गया.
एलन मस्क की बेटी का नाम विवियन जेना विल्सन है. उनका जन्म 18 अप्रैल 2004 को जेवियर अलेक्जेंडर मस्क नाम के एक पुरुष के रूप में हुआ था. विवियन एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन मस्क से पैदा हुए बच्चों में से एक हैं. 2022 में विवियन ने महिला के रूप में पहचाने जाने का विकल्प चुनते हुए अपना नाम और लिंग पहचान बदल ली.
Kai मस्क एलन मस्क के बच्चों में से एक हैं. उनकी जन्मतिथि जनवरी 2006 है. उनकी मां जस्टिन विल्सन हैं. Kai अपने भाइयों सैक्सन और डेमियन के साथ तीसरी संतान के रूप में पैदा हुए थे. इनकी मां का नाम जस्टिन मस्क है.
एलन मस्क ने तलुलाह रिले से भी शादी की, लेकिन साल 2012 में उनसे तलाक ले लिया. इसके बाद 2013 में फिर से शादी कर ली और 2016 में दोबारा तलाक दे दिया. रिले से मस्क के कोई बच्चा नहीं था.
एलन मस्क ने Grimes के साथ लाइफ को आगे बढ़ाया. संगीतकार ग्रिम्स और एलन मस्क के तीन बच्चे हैं. बेटे का नाम X Æ A-Xii (X ऐश ए ट्वेल्व) और टेक्नो मैकेनिकस मस्क है. वहीं बेटी का नाम एक्सा डार्क साइडरल मस्क है.
एक्स ऐश ए ट्वेल्व मस्क का जन्म 4 मई 2020 को हुआ है. इनकी मां का नाम ग्रिम्स है. X Æ A-Ⅻ ने अपने अनोखे नाम मूल रूप से X Æ A-12 से सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, कैलिफोर्निया के कानून के तहत इसे बदल दिया गया था. अब उन्हें एक्स के नाम से जाना जाता है. वहीं, एक्सा डार्क साइडरल मस्क का जन्म दिसंबर 2021 में हुआ था. इनकी मां का नाम ग्रिम्स है. एक्सा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. उन्हें प्यार से Y कहा जाता है. बात करें टेक्नो मैकेनिकस मस्क की तो उनका उपनाम ताऊ (Tau)है. टेक्नो का जन्म सितंबर 2023 को हुआ. उनकी मां का नाम ग्रिम्स है.
अरबपति एलन मस्क के Shivon Zilis के साथ 2021 में जुड़वां बच्चे हुए, जिनका नाम Strider और Azure है. पिछले साल यानी 2024 में एलन मस्क 12वें बच्चे के पिता बने थे. न्यूरालिंक डायरेक्टर Shivon Zilis के साथ ये उनका तीसरा बच्चा है. मस्क ने बच्चे के नाम और लिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved