दुनियाभर के देशों में कोरोना के चलते आर्थिक माहौल है। इसी दौरान पूरी दुनिया में कई लोगों की नौकरी चली गई। कई लोगों को व्यापार में करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा। परंतु वहीं, कई देशों में ऐसे बड़े व्यापारी भी हैं, जिनकी संपत्ति में इस दौरान ही करोड़ों का इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में हाल ही में खबर सामने आई थी कि, टेक्नोलॉजी के माने जाने बिजनमैन और कार निर्माता कंपनी ‘टेस्ला’ के को-फाउंडर ‘एलन मस्क’ ने दुनिया के तीसरे सबसे सबसे अमीर शख्स बन गए थे। वहीं, अब एक पायदान और उपर चढ़ते हुए उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का स्थान ग्रहण कर लिया है।
दरअसल, एक सप्ताह के अंदर ही कार निर्माता कंपनी ‘टेस्ला’ के को-फाउंडर ‘एलन मस्क’ की सम्पति में हुए इजाफे से वह अब इस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इतना ही नहीं इस मामले मस्क ने ‘Microsoft के संस्थापक बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें, इस साल एलन मस्क की नेटवर्थ 100.3 अरब डॉलर बढ़ी है। जबकि, बिल गेट्स की नेटवर्थ 127.7 अरब डॉलर है। बताते चलें, सोमवार को मस्क की संपत्ति 7.2 अरब डॉलर से बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गई है। जबकि, ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार मस्क इसी साल जनवरी में इस लिस्ट में 35वें नंबर पर थे।
बताते चलें, ‘एलन मस्क’ की नेटवर्थ में यह बढ़ोतरी टेस्ला की बाजार कीमत में बढ़त दर्ज होने से हुई है। मस्क की तीन-चौथाई नेटवर्थ टेस्ला शेयरों के रूप में है। आपको जान कर हैरानी होगी कि, टेस्ला में मस्क की नेटवर्थ स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन (SpaceX) में उनकी नेटवर्थ की लगभग चार गुनी है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के मुख्य 5 सबसे अमीर व्यक्ति :
102 अरब डॉलर संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर ‘मार्क जुकरबर्ग’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved