• img-fluid

    एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- अगले 30 सालों में मंगल ग्रह पर बसेगा शहर, रहेंगे लोग

  • May 18, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मंगल ग्रह (Mars planet) तक पहुंचना इंसान के लिए स्वप्न रहा है। आज भी पृथ्वी के करीब के इस ग्रह के रहस्यों को जानने की उत्सुकता इंसान में बरकरार है। इस बीच तकनीक की दुनिया के दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) ने भविष्यवाणी (Prediction) की है कि अगले 30 सालों में मंगल ग्रह पर शहर बस जाएंगे। इनमें लोग रहा करेंगे। यह उस कल्पना के साकार होने जैसा होगा, जिसमें लोग कहते हैं कि अब मंगल और चांद पर भी कॉलोनियां बसेंगी। स्पेसएक्स के फाउंडर मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने एक फॉलोवर के ट्वीट का जवाब देते यह बात कही।

    एलन मस्क ने कहा कि हम मंगल ग्रह पर उतरने से बस कुछ ही साल दूर हैं। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में चालक दल से इतर भी लोगों को भेजेंगे। 10 साल में जमीन पर रहने वाले लोगों को मंगल पर पहुंचाएंगे। अगले 20 साल में एक शहर और निश्चित रूप से 30 साल में सभ्यता बनाने में कामयाब होगें। मस्क द्वारा की गई नवीनतम अंतरिक्ष भविष्यवाणियों पर उनके फॉलोअर्स चर्चा कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रया दे रहे है। एक प्रशंसक ने ट्वीट किया इतने सारे लोगों के लिए यह एक अकल्पनीय… उम्मीद है मैं प्रगति देखने के लिए 10 साल और जीवित रहूंगा।’


    एक अन्य ने कहा एआई, वीआर और अब मंगल? मैंने अपने जीवनकाल में इनमें से किसी के घटित होने की उम्मीद नहीं की थी। अब यह बहुत अविश्वसनीय है। तीसरे ने कहा वाह! प्रभावशाली। मैं संभवतः 30 तक यहां नहीं रहूंगा लेकिन मैं अगले जन्म से देखूंगा! जबकि चौथे ने कहा हममें से अधिकांश लोग इन लक्ष्यों को हासिल करने का अनुभव करेंगे। यह रोमांचक है।

    मस्क ने स्पेसएक्स की नींव 2002 में रखी थी। यह कंपनी लिक्विड प्रोपेलेंट रॉकेट को कक्षा में भेजने और अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाने वाली पहली निजी कंपनी बनी। इसकी स्थापना से एक साल पहले मस्क ने अपने मार्स ओएसिस प्रोजेक्ट के साथ लाल ग्रह को हरा-भरा बनाने की योजना की रूपरेखा बना ली थी। एलन मस्क अकसर अंतरिक्ष को लेकर भविष्यवाणियां करते हैं और लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से लेते रहे हैं। उनके करीब 183 फॉलोअर्स हैं, जो उनकी टिप्पणियों पर चर्चा करते हैं।

    Share:

    UP : आज ललितपुर और बांदा अमित शाह की चुनावी सभा, अमेठी में करेंगे रोड शो, अयोध्‍या में अखिलेश भी करेंगे प्रचार

    Sat May 18 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानि शनिवार को ललितपुर और बांदा (Lalitpur and Banda) में चुनावी जनसभाओं (Election Rally) को संबोधित करेंगे। वह अमेठी (Amethi) में रोड-शो (Road Show) भी करेंगे। अमित शाह सुबह 11.30 बजे तुवन मंदिर का मैदान, ललितपुर में आयोजित झांसी लोकसभा क्षेत्र की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved