• img-fluid

    एलन मस्क बने एक्स पर 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति

  • October 04, 2024

    नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform) (पहले ट्विटर) पर 200 मिलियन (20 करोड़) फॉलोअर्स (200 million (20 crore) followers) तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए है। बता दें कि मस्क ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर (44 billion dollars) में खरीदा था। मस्क के बाद लिस्ट में 131.9 मिलियन (13.19 करोड़) फॉलोअर्स के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) दूसरे स्थान पर और 113.2 मिलियन (11.32 करोड़) फॉलोअर्स के साथ पॉपुलर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Popular footballer Cristiano Ronaldo) तीसरे स्थान पर हैं।


    प्रधानमंत्री मोदी के 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
    पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर 110.3 मिलियन (11.03 करोड़) फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं और रिहाना 108.4 मिलियन (10.84 करोड़) फॉलोअर्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दुनिया में 100 मिलियन (10 करोड़) का आंकड़ा पार किया है – जिसकी मस्क ने सराहना की – और अब तक उनके 102.4 मिलियन (10.24 करोड़) फॉलोअर्स हैं। यह आंकड़े 3 अक्टूबर तक के हैं।

    मस्क ने हाल ही में कहा कि एक्स के अब 600 मिलियन (60 करोड़) से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स (MAU) और लगभग 300 मिलियन (30 करोड़) डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मस्क के ज्यादातर फॉलोअर्स “नकली हैं और लाखों नए, निष्क्रिय अकाउंट की वजह से यह संख्या बढ़ गई है”। हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं मस्क
    टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के अनुसार, एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पृथ्वी के लिए एक ग्रुप चैट बन गया है, जिस पर दुनियाभर से अधिकतम ट्रैफिक आ रहा है। मस्क ने पोस्ट किया था, “एक्स पृथ्वी के लिए ग्रुप चैट है।” टेक अरबपति का लक्ष्य इसे “एवरीथिंग ऐप” बनाना है, जहां लोग फिल्में और टीवी शो पोस्ट कर सकें और डिजिटल पेमेंट भी कर सकें। मस्क ने यह भी दावा किया कि अमेरिका में एक्स का उपयोग अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

    एक चौथाई से भी कम हुई मार्केट वैल्यू
    इस सप्ताह की शुरुआत में, ग्लोबव इन्वेस्टमेंट फर्म फिडेलिटी ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य में 78.7 प्रतिशत की भारी कटौती की, जिसका मतलब है कि एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मूल्य संभवतः केवल 9.4 बिलियन डॉलर रह गया है। एसेट मैनेजर के अनुसार, एक्स का मूल्य अब उसके $44 बिलियन के खरीद मूल्य (अगस्त के अंत में) के एक चौथाई से भी कम है, टेकक्रंच ने इसकी फाइलिंग का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है। हालांकि, मस्क ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    Share:

    हरियाणा चुनाव में नसरल्लाह का जिक्र, असम के सीएम ने की इजरायल को शक्ति देने की प्रार्थना

    Fri Oct 4 , 2024
    पलवल। इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग (Israel and Iran war) की गूंज अब हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में भी सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam) हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुरुवार को पलवल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved