वाशिंगटन (washington)। समय का खेल भी निराला है। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर भी हैं और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) में उन्होंने कमाई में भी सबको पीछे छोड़ कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में अडानी कमाई में नंबर वन थे और एलन मस्क दौलत गंवाने में अव्वल रहे, पर हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी को साल 2023 में दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में टॉप पोजीशन पर पहुंचा दिया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजारों टेस्ला के शेयर उछले तो एलन मस्क कमाई ही नहीं बल्कि अरबपतियों की लिस्ट में भी नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए।
एलन मस्क दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर भी हैं और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में उन्होंने कमाई में भी सबको पीछे छोड़ कर दिया है। इस साल उन्होंने अपनी दौलत में 50.1 अरब डॉलर का इजाफा किया है। आज वह 187 अरब डॉलर के साथ पहले और बर्नार्ड अर्नाल्ट 185 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अर्नॉल्ट कमाई में भी दूसरे पोजीशन पर हैं। उन्होंने इस साल अब तक 23.3 अरब डॉलर कमाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved