वाशिंगटन। दुनिया के सबसे बड़े शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मास्क (Elon Musk) के नाम दुनिया में बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज (enter all records) होने वाले हैं। वो इतिहास में न सिर्फ एक ऐसे व्यक्ति (Elon Musk)के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने रिकॉर्ड समय के भीतर 200 अरब डॉलर की संपदा हासिल की थी, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में भी याद किए जाएंगे, जिन्होंने (Elon Musk) रिकॉर्ड समय में 200 अरब डॉलर की संपदा गंवा दी।
आपको बता दें कि बीते साल यानि 2022 सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कोई शख्स है तो वो एलन मस्क (Elon Musk) ही हैं, जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे धनवान शख्स के रुतबे को हासिल किया वहीं इसी साल में ट्विटर के टेकओवर को लेकर भी वो खासी चर्चा में बने रहे. जहां तक संपत्ति की बात है तो सबसे ज्यादा कमाने वाले शख्स बनने से लेकर किसी एक साल में सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले शख्स भी वही रहे हैं उनकी संपत्ति के नुकसान के बारे में आपको यहां सारी जानकारी दी जा रही है।
एक साल में एलन मस्क ने गंवाए 200 बिलियन डॉलर
नवंबर 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 340 बिलियन डॉलर पर आ गई थी और अब 2022 के अंत तक आते-आते उन्होंने 200 बिलियन डॉलर गंवा दिए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक नवंबर 2021 के बाद से बीते साल के आखिर तक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहे थे पर अब उन्होंने ये स्थान गंवा दिया है। एक साल से ज्यादा समय तक वो दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स रहे पर पिछले महीने फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।
क्यों आई एलन मस्क की नेटवर्थ में इतनी गिरावट
आंकड़ों के मुताबिक 27 दिसंबर को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी एलन मस्क ने टेस्ला के अपने दो सबसे पॉपुलर मॉडल की कीमतों में 7500 डॉलर की छूट देने का एलान किया। इसके अलावा एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क एक साल में अब तक टेस्ला के 40 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। लिहाजा मस्क की नेटवर्थ में भी सतत रूप से गिरावट ही देखी जा रही है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अपनी दूसरी कंपनी टेस्ला के शेयर बेचे जिसके बाद उनकी कंपनी और खुद उनकी नेटवर्थ में भारी कमी देखने को मिली. टेस्ला के शेयर इस साल 65 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. टेस्ला के शेयर 2022 की शुरुआत में 400 डॉलर के आसपास थे जो अभी 125 डॉलर के पास पहुंच गए हैं।
इन्हें पीछे छोड़कर बने थे दुनिया के सबसे अमीर शख्स
पिछले समय की बात करें तो एलन मस्क ने जब दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स का तमगा हासिल कर लिया था तो इसी क्रम में उन्होंने उस समय के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved