• img-fluid

    भारत की चुनाव व्यवस्था के मुरीद हुए एलन मस्क, अमेरिकी प्रणाली पर कसा तंज

  • November 24, 2024

    वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk ) ने भारत (India) की चुनाव व्यवस्था की तारीफ की है और साथ ही अमेरिका (America) की चुनावी प्रक्रिया (Electoral process) पर तंज कसा है। दरअसल सोशल मीडिया (Social media) पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें एक आर्टिकल की हेडलाइन को पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था कि ‘भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की’।



    एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था को सराहा
    इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ‘भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई और कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है।’ एक अन्य यूजर ने भी भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की बात कही और इस बात पर निराशा जाहिर की कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है जबकि चुनाव हुए दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। इस पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ‘दुखद’ बताया।
    कैलिफोर्निया में अभी भी जारी है वोटों की गिनती

    गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से ज्यादा बैलेट पेपर की गिनती होनी है। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में 3.9 करोड़ निवासी हैं और इनमें से 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया। इस वजह से कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। इससे पहले पिछले 2020 के चुनाव में भी कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में कई हफ्तों का समय लगा था।

    Share:

    Maharashtra: महायुति की सुनामी में ढहे पुराने किले, PM मोदी बोले- परजीवी बन गई कांग्रेस

    Sun Nov 24 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) की जबरदस्त जीत ने राज्य की राजनीति के समीकरण ही पलटकर रख दिए। बीजेपी और उसके सहयोगियों की इस सुनामी में कई पुराने किले ढह गए। बीजेपी, एनसीपी और शिंदे सेना के महायुति गठबंधन (Grand alliance of BJP, NCP and Shinde Sena) ने 288 में से 235 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved