क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलियाई (Australian) हरफनमौला खिलाड़ी एलिसे पेरी (all-rounder Ellyse Perry) ने भारत के खिलाफ यहां जारी पिंक टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। पेरी ने शनिवार को 143 वें ओवर में पूजा वस्त्राकर को आउट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में अपना 300वां विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही पेरी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन और 300 विकेट हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
एकदिवसीय मैचों में पेरी के नाम 152 विकेट के साथ 3,135 रन हैं। जबकि टी-20 प्रारूप में इस ऑलराउंडर के नाम 115 विकेट के साथ 1,243 रन दर्ज हैं।
पिंक गेंद टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाकर घोषित कर दी है। जवाब में समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। एलिसे पेरी 27 और कप्तान मेग लैनिंग 18 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट बेथ मूनी (04) के रूप में गिरा है, जिन्हें झूलन गोस्वामी ने बोल्ड किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved