भोपाल। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की स्थाई भर्ती के लिए नेट, सेट एवं पीएचडी धारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पहुंचकर सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नेट, सेट एवं पीएचडी योग्यता धारी संघ ने ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में सभी रिक्त पदों पर स्थाई सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की मांग की है। ज्ञापन पत्र में अतिथि विद्वानों की भर्ती प्रक्रिया में भी नेट, सेट या पीएचडी धारियों को प्रथम वरीयता दिलाने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के हजारों पद रिक्त हैं, जिन पर अतिथि विद्वान अभी कार्यरत हैं। पिछली भर्ती मप्र लोक सेवा आयोग(पीएससी) के माध्यम से वर्ष 2017 में लगभग 3250 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी। इसमें से 2700 पदों पर भर्ती हुई थी। उसके बाद अभी तक सहायक प्राध्यापक की भर्ती नहीं हुई है, जिसके कारण प्रदेश में नेट, सेट एवं पीएचडर योग्यता धारी पात्र अभ्यर्थी रोजगार की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं, जबकि प्रदेश के कॉलेजों में करीब 8 हजार पद रिक्त बताया गया है। पात्र अभ्यर्थी रंजीत गौर ने बताया कि हमारी मांग है कि हमें स्थायी नियुक्ति दी जाए। विगत तीन वर्षों सहायक प्राध्यापक के पद पर भर्ती नहीं हुई है। इस कारण कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मंत्री ने ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा है कि शीघ्र ही पीएससी के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों की भर्ती जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत गौर,रणधीर आठ्या, अरविंद शर्मा,आशीष कुमार,मनोज कुमार,आरजू सिंह, दीपक अग्रवाल, आदि शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved