• img-fluid

    हाथी ने बस्ती में घुस कर जमकर मचाया उत्पात, प्राथमिक शाला की तोड़ी दीवार

  • August 24, 2020

    कोरबा। कोरबा कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम जिल्गा में रविवार देर रात लोनर (दल से बिछड़े) हाथी ने बस्ती में घुस कर जमकर उत्पात मचाया। यहां के प्राथमिक शाला का आहाता भी तोड़ा। यहां के ग्राम जिल्गा ग्रामीणों ने शोर मचाया तब जाकर लोनर हाथी जंगल की ओर भागा। रात भर ग्रामीणो ने हाथी के भय से रतजगा किया।

    ग्रामीणों ने बताया कि लोनर हाथी आधी रात बस्ती में घुस आया था और बाड़ी की तरफ उत्पात मचा रहा था। हाथी को भगाने के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं थी, तब शोर मचा कर लोनर हाथी को जंगल की तरफ बड़ी मुश्किल से खदेड़ा जा सका। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिल्गा गांव सहित आसपास बस्ती रात भर बिजली गुल रही इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आये दिन यह हालात बनते रहते हैं जिससे अंधेरे में जंगली जानवरों से रक्षा कर पाना और उन्हें खदेड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। यह गांव भी हाथी प्रभावित है लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

    शाम ढलते ही बस्ती में घुस आते हैं जंगली जानवर .
    बताया गया कि रात को बिजली गुल होने के कारण अंधेरा पसरा हुआ था, इसी वजह से हाथी व अन्य जंगली जानवर गांव/ बस्ती में घुस आते है। बिजली रहती है तो रोशनी की वजह से जानवर बस्ती के आसपास नहीं आते और बाहर ही बाहर से निकल जाते हैं। रोशनी होने से ग्रामीणों को अपनी रक्षा करने के उपाय करने में आसानी होती हैं।
    ग्राम जिल्गा के सरपंच मानसिंग राठिया ने बताया कि एक लोनार हाथी देर रात गाँव में घुसकर काफी उत्पात मचाया और प्राथमिक शाला का आहाता भी तोड़ा। अभी तक कोई वन विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं आये है।

    Share:

    सीपीएल : ट्रिबैगो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 19 रन से हराया

    Mon Aug 24 , 2020
    त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग में नौवें मैच में ट्रिबैगो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 19 रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। रविवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिबैगो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। नाइट राइडर्स की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved