img-fluid

नेपाल से भारत आए हाथी, रास्‍ते भर मचाते रहे उत्पात, बिहार में सबसे ज्‍यादा नुकसान

February 08, 2022


पटना । बिहार के किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में धनतोला पंचायत के नेपाल से लगते सीमावर्ती गावों में जंगली हाथियों (Elephant Rage) का उत्पात जारी है. यहां हाथियों ने कई गांवों में फसलें बर्बाद कर दीं. किसानों के कच्चे घरों को गिरा दिया. हाथियों के हमले में (Elephant rage) कई परिवार बाल बाल बच गए. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

वन कर्मी हाथियों के समूह को नेपाल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं. दिनभर खोंसीटोला मोहामारी गांव से सटे नेपाल क्षेत्र में छह हाथियों का झुंड डेरा जमाए रहा. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड धनतोला एसएसबी कैंप से आगे बढ़ते हुए मुलाबारी, पीपला होते हुए दिघलबैंक पंचायत के बेरबन्ना, रामपुर कॉलोनी गांव में पहुंच गया.

रात में खेतों में खड़ी फसलों के अलावा गांव में कच्चे घरों को नष्ट कर दिया. दिघलबैंक अंतर्गत वार्ड 6 के रामपुर कॉलोनी गांव में हाथियों के झुंड ने कई आदिवासी परिवारों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. इस इलाके में आए दिन हाथियों का झुंड खाने की तलाश में नेपाल से आ जाता है. किशनगंज के दिघलबैंक के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथी काफी उत्पात मचाते हैं और बाद में नेपाल चले जाते हैं. इस इलाके के किसानों की फसलों का नुकसान हो जाता है. फिलहाल वन विभाग की टीम इन्हें वापस नेपाल भेजने का प्रयास कर रही है.



वहीं, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में जंगली हाथियों का एक समूह (Elephant rage) जंगल से आकर मोहल्ले में घुस आया. हाथियों ने यहां जमकर तांडव मचाया. हाथियों के एक समूह ने गांव के कई कच्चे घरों को नष्ट कर दिया. इलाके के तीन परिवार बाल बाल बच गए. यह घटना पुरूलिया जिले के बाघमुंडी प्रखंड के टुंटुरी सूइसा इलाके में झारखंड के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे मरचा गांव की है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार को झारखंड को पार कर 6 जंगली हाथियों का एक समूह मरचा गांव में घुस गया. यहां सबसे पहले घर के सामने लगे सब्जी लौकी, बीन और बैंगन सहित कुछ फसलों को नष्ट कर दिया. बाद में खेत के सामने बने घर पर हमला कर तोड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों ने पक्के घर का बड़ा दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गए. घर में रखा धान खा लिया. खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम और हुला पार्टी ने 6 जंगली हाथियों के समूह को सुवर्णरेखा नदी के पार खदेड़ दिया. प्रभावित किसानों ने सरकार और वन विभाग से क्षतिपूर्ति के लिए गुहार लगाई है.

Share:

मध्यप्रदेश में अब पहली से 9वीं क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी

Tue Feb 8 , 2022
भोपाल। एमपी में अब पहली से नौंवी की क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी। स्कूली शिक्षा मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। एग्जाम में कोरोना के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रश्न पत्र सरल होंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के बाद अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved