नई दिल्ली। केरल (Kerala) में हाथियों (elephants) की एक बड़ी आबादी रहती है। जिसके कारण कई बार आम जनता को परेशानी (Trouble) का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस स्टेशन (police station) पर एक हथिनी और उसके बच्चे को उत्पात मचाते देखा गया है। फिलहाल वीडियो (video) देख हर कोई हैरान हो रहा है। केरल (Kerala) में हाथियों (elephants) के हमले अक्सर क्षेत्र के स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं।सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Video) को देख कर पता चलता है कि इस बार हाथियों (elephants) के निशाने पर आम जनता के बजाय पुलिस (Police) वाले आ गए हैं। हाल ही में एक ट्विटर पर की गए एक पोस्ट में केरल पुलिस (Police) ने दिखाया कि कैसे एक हाथी की जोड़ी ने एक पुलिस स्टेशन (police station) में घुसने की कोशिश करते हुए वहां मौजूद सभी पुलिसवालों की सांसें अटका दी थी।
പറമ്പിക്കുളം പോലീസ് സ്റ്റേഷനിൽ എത്തിയ അമ്മയും കുഞ്ഞും ചെയ്തതെന്തന്നറിയാൻ വീഡിയോ കാണുക.#keralapolice pic.twitter.com/ZYZVkYH1G9
— Kerala Police (@TheKeralaPolice) January 2, 2022
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो में परम्बिकुलम पुलिस स्टेशन में एक मादा हाथी और उसके छोटे से बेटे को लोहे के ग्रिल वाले गेट को धक्का देने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। क्लिप को मलयालम में कैप्शन दिया गया है, “परंबिकुलम पुलिस स्टेशन पहुंचने पर मां और बच्चे ने क्या किया, यह जानने के लिए वीडियो देखें। ” केरल पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं उसने इस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए इसमें लोकप्रिय मलयालम फिल्मों के डायलॉग और म्युजिक को एडिट किया है. फिलहाल केरल में हाथियों की ऐसी मुठभेड़ निश्चित रूप से कोई नई बात नहीं है। वहां अक्सर हाथियों की आवाजाही के दौरान हादसे होते देखे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved