img-fluid

पुलिस स्टेशन पर हाथी और उसके बच्चे बोला धावा, पुलिसकर्मियों को बनाया बंदी

January 04, 2022

नई दिल्ली। केरल (Kerala) में हाथियों (elephants) की एक बड़ी आबादी रहती है। जिसके कारण कई बार आम जनता को परेशानी (Trouble) का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media)  पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस स्टेशन (police station)  पर एक हथिनी और उसके बच्चे को उत्पात मचाते देखा गया है। फिलहाल वीडियो (video) देख हर कोई हैरान हो रहा है। केरल (Kerala) में हाथियों (elephants) के हमले अक्सर क्षेत्र के स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं।सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Video) को देख कर पता चलता है कि इस बार हाथियों (elephants) के निशाने पर आम जनता के बजाय पुलिस (Police) वाले आ गए हैं। हाल ही में एक ट्विटर पर की गए एक पोस्ट में केरल पुलिस (Police) ने दिखाया कि कैसे एक हाथी की जोड़ी ने एक पुलिस स्टेशन (police station)  में घुसने की कोशिश करते हुए वहां मौजूद सभी पुलिसवालों की सांसें अटका दी थी।


फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो में परम्बिकुलम पुलिस स्टेशन में एक मादा हाथी और उसके छोटे से बेटे को लोहे के ग्रिल वाले गेट को धक्का देने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। क्लिप को मलयालम में कैप्शन दिया गया है, “परंबिकुलम पुलिस स्टेशन पहुंचने पर मां और बच्चे ने क्या किया, यह जानने के लिए वीडियो देखें। ” केरल पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं उसने इस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए इसमें लोकप्रिय मलयालम फिल्मों के डायलॉग और म्युजिक को एडिट किया है. फिलहाल केरल में हाथियों की ऐसी मुठभेड़ निश्चित रूप से कोई नई बात नहीं है। वहां अक्सर हाथियों की आवाजाही के दौरान हादसे होते देखे गए हैं।

 

 

 

 

Share:

गोवा में भारतीय नौसेना ने तैनात किए दो P-8I सर्विलांस एयरक्राफ्ट, अरब सागर में चीन-पाक की साजिशें होंगी नाकाम

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। अरब सागर (Arabian Sea) और आसपास बढ़ रही पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) की नौसेना गतिविधियों (naval activities) का मुकाबला करने के लिए भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पनडुब्बीरोधी (anti-submarine) और टोही विमान पी-81 की पश्चिमी समुद्र तट (west beach) पर गोवा में तैनाती की है। आईएनएस हंसा (INS Hansa) पर इनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved