उज्जैन। विक्रम व्यापार मेले में आटो मोबाइल की बिक्री शुरु हो गई है लेकिन इलेक्ट्रानिक बाजार सूना पड़ा है। उल्लेखनीय यह है कि 1 मार्च से उज्जैन में व्यापार मेला शुरू हुआ है जो कि 9 अप्रैल तक चलेगा। इस मेले में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर का कारोबार तो जमकर चल रहा है। इसकी खास वजह यह है कि मेले से वाहन खरीदने पर परिवहन विभाग के पंजीयन पर 50 फीसदी छूट का ऐलान किया है। इसके विपरीत इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में कोई छूट नहीं दी जा रही है। ऐसे में इक्का-दुक्का जो दुकानें लगी है। वह भी सूनी पड़ी हैं। नगर निगम ने इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों को शोरूम जल्द तैयार करने को कहा है। सभी ऐसे दुकानदार जिन्होंने अभी तक शोरूम तैयार नहीं किए हैं उनको हिदायत दे दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों से एक दो दिन में शोरूम तैयार कर कारोबार शुरू करने की बात कही है। इधर, आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक हर दिन वाहन की जमकर बिक्री हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved