उज्जैन। बाजार में दीपावली को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। ऐसे समय में बिजली कर्मचारियों की नाराजगी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। बिजली कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर तीन बार प्रदर्शन कर चुके हैं। चौथे चरण में वर्क टू रूल शुरू कर दिया है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। मांगे नहीं मानने पर बिजली कर्मचारी 25 से हड़ताल पर जाने का दावा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्र उपाधि अभियंता संघ ने बिजली कर्मचारी और जूनियर इंजीनियरों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी रखा है। अब बिजली कर्मचारी वर्क टू रूल के अनुसार कार्य करेंगे। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि 2018 के बाद कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतन समान ग्रेडपे, सहायक यंत्रियों की नई भर्ती पर रोक लगाए जाने, कनिष्ठ यंत्रियों को नियमित किए जाने के साथ ही पदोन्नति में सहायक यंत्री के रिक्त पदों पर कनिष्ठ यंत्री को करंट चार्ज दिए जाने की मांग कर रहे हैं। संघ के महासचिव जीके वैष्णव ने बताया कि बिजली कर्मचारी सितंबर में दो बार अपनी मांगों को लेकर ऊर्जा प्रमुख सचिव और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं। अब चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में जिला मुख्यालयों पर धरना भी दे चुके हैं। उसके बाद 14 से 18 अक्टूबर तक अलग-अलग प्रदर्शन कर वर्क टू रूल के अनुसार काम करेंगे। मांगें नहीं मानने पर 25 अक्टूबर से कर्मचारी पूरी तरह हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं।
विरोध, 5 दिनों तक इस प्रकार रहेगा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved