इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी (MP West Zone Electricity Distribution Company), इन्दौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) द्वारा कराए जा रहे खंडवा रोड चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए रविवार 18 जून को तिल्लौर , दतोदा, हरसौला,गणेश नगर, शिवधाम, आदि फीडरों पर विद्युत प्रदाय बंद रखेगी । रविवार सुबह 7 से 11 तक तिल्लौर गांव, राम वाटिका गैलेक्सी, सेटेलाईट कालोनी, असरावद, उमरी खेडा, मोरोद, आदि क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि इसी तरह रविवार सुबह ही 7 से 11 तक क्लब डाउन, क्लब अप, EWS डाउन कालोनी, मल्टी टाउन विहार मल्टी, न्यू रानीबाग , भावना नगर, खंडवा नाका, पटेल सर्विस सेंटर, स्काय रेसीडेंसी, सत्यम मल्टी, गुरूकुल आश्रम , रानी बाग, शांति इन्क्लेव, श्री विहार कालोनी, संत नगर, शिवधाम, गणेश नगर आदि क्षेत्रों की भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली वितरण कंपनी ने शहर हित में सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए आपूर्ति व्यवधान के दौरान सहयोग की अपील की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved