उज्जैन। नई बिजली दरों के मुताबिक अब घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली की खपत तक 18 पैसे और 150 यूनिट तक 26 पैसे हर यूनिट पर ज्यादा देने पड़ेंगे। इस महीने से उपभोक्ताओं को बिजली की नई बढ़ी दरों के हिसाब से ही बिल भरना होगा।
बता दें कि 30 मार्च की देर रात विद्युत नियामक आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर बिजली की दरों में 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। तीन साल में नियामक ने 2 बार बिजली के दाम बढ़ाए हैं। अब घरेलू और कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को एक यूनिट बिजली के दाम 3.46 प्रतिशत ज्यादा देने होंगे। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया। बिजली दरों में औसत 3.46 प्रतिशत का इजाफा किया गया है यानी बिजली उपभोक्ताओं को हर यूनिट पर 18 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। यह इजाफा घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए हुआ है। बिजली बिल में एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज, फ्यूल कॉस्ट, ड्यूटी चार्ज जुड़ते हैं। बिजली की दरों में वृद्धि के अनुपात में ही बाकी सारे चार्ज बढ़ते-घटते हैं। नियामक आयोग ने फिक्स चार्ज को खत्म कर दिया है।
ऐसे समझें नया टैरिफ
घरेलू बिजली यूज करने वाले ग्राहकों के लिए 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये का इजाफा किया गया है लेकिन इन्हें अटल गृह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह सिर्फ 100 रुपये का ही भुगतान करना होगा। बढ़ी हुई रकम का भुगतान प्रदेश सरकार सब्सिडी के रूप में करेगी। सभी लो प्रेशर उपभोक्ताओं और मौसम के हाई प्रेशर उपभोक्ताओं के लिए राहत न्यूनतम प्रभार खत्म किया गया है। ग्राहकों को मई महीने में बढ़ी हुई बिजली बिल दरों के हिसाब से बिल चुकाना होगा। महीने में 50 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को अब 18 पैसे यूनिट ज्यादा देने होंगे, वहीं 150 यूनिट तक खपत करने पर 26 पैसे प्रति यूनिट महँगी बिजली बिल देनी होगी। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (8 घंटे) उपयोग की गई बिजली खपत पर 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की गई है। बाकी 16 घंटों में जितनी बिजली उपयोग करेंगे, उसका 10 प्रतिशत ज्यादा देना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved