img-fluid

कई इलाकों की बिजली होगी बंद, मेंटेनेंस शुरू

September 21, 2024

  • पांच से छह घंटे का रहेगा शटडाउन, दशहरा में व्यवस्था सुधारने का दावा

जबलपुर। बिजली कंपनी ने पोस्ट मानसून बिजली मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। शहरी उपभोक्ताओं को मेंटेनेंस की वजह से पितृ पक्ष में बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान होना पड़ेगा। पांच से छह घंटे बिजली सप्लाई बंद होगी। ऐसा करीब 20 दिन तक चलेगा। बिजली कंपनी ने अलग-अलग फीडर का मेंटेनेंस करने के लिए कार्ययोजना बना ली है। शहर संभाग विजय नगर और शहर संभाग पश्चिम में इस काम को प्रारंभ कर दिया गया है। बिजली विभाग का दावा है कि दशहरा में बिजली निर्बाध मिल पाए इसके लिए मेंटेनेंस करना आवश्यक है।बता दे कि बिजली कंपनी साल में दो बार लाइनों और ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस करती है। इस दौरान लाइनों में लगी पतंग की कमानी, धागा, और बेल आदि को हटाया जाता है। जम्फर, इंसुलेटर को भी खराब होने पर बदला जाता है। इस प्रक्रिया में लंबा वक्त लगता है।


कई टीम बनाकर मेंटेनेंस कराया जाता है। विजय नगर संभाग के कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने कहा कि सुबह के सात बजे से एक बजे के बीच मेंटेनेंस कराया जाएगा। इस संबंध में सभी उपभोक्ताओं को पूर्व में सूचना दी जा रही है ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।एसएमएस भेजे जा रहे- इमरान खान के अनुसार विजय नगर संभाग के सभी उपभोक्ताओं के नंबर कंपनी के पास है। ऐसे में जिस फीडर को मेंटेनेंस के लिए बंद किया जाएगा उनके यहां एक दिन पूर्व ही मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। इससे उपभोक्ता बिजली बंद होने से आने वाली परेशानी के लिए पहले से तैयार रह पाएंगे। पीने का पानी आदि पहले से संग्रह कर लेंगे ताकि बिजली बंद होने पर पंप न चलने से पानी की किल्लत न हो।20 दिन में पूरा करने का दावा- अधीक्षण यंत्री शहर संजय आरोरा ने कहा कि मेंटेनेंस की प्रक्रिया को 20 दिन में पूरा करने का प्रयास होगा। नवरात्र में शहर में बिजली की मांग पहले से अधिक होती है त्योहार में किसी तरह का व्यवधान न आए इसके लिए ही तैयारी हो रही है। अधिकारियों को अधिक मेनपावर का उपयोग कर कम समय में मेंटेनेंस करने की हिदायत दी गई है।

Share:

ट्रैक्टर रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंची किसान न्याय यात्रा

Sat Sep 21 , 2024
जबलपुर। किसानों की समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर प्रदेशभर में शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में जबलपुर में भी शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक कांग्रेस नेताओं और ग्रामीण इलाकों से आये किसानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved