उज्जैन। स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिजली चोरी करने वाले लोग नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। एक दिन पहले जब बिजली कंपनी की टीम शहर के कुछ इलाकों में पहुँची तो वहाँ पाया कि उपभोक्ताओं ने मीटर से पहले सर्विस केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर बिजली चोरी कर रहे लोगों के साथ कंपनी के अधिकारियों ने चालानी कार्रवाई की। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि विगत दिवस टीम ने जूना सोमवारिया, नलिया बाखल, विराट नगर, बेगमबाग तथा बोहरा बाखल क्षेत्रों में जाकर जाँच की।
इस दौरान पाया गया कि यहाँ ज्यादातर उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से पहले पोल से आ रही सर्विस केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्विस केबल से कट लगाकर विद्युत चोरी करना खतरे से खाली नहीं है इससे घर हो या दुकान कहीं भी करंट फैल सकता है तथा लोगों की जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली का बिल कम करने के लिए इस तरह का प्रयास करने की बजाए बिजली की बचत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में इसे मिलाकर अब तक चौबीस स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है। कार्रवाई के दौरान चैकिंग टीम में इंजीनियर रिजवान, कनिष्ठ यंत्री सौरभ शर्मा, लाईनमेन कमल सोलंकी, घनश्याम विश्वकर्मा के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी श्री सूर्यवंशी भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved