img-fluid

धार में बिजली का वोल्टेज बढ़ा, मकान में लगी आग

July 17, 2024

  • -शॉर्ट सर्किट से लगी आग ग्रामीणों ने बुझाई, मवेशी बाहर निकाले, तीन मवेशी की हो गई मौत

धार: उमरबन जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनोरा में बुधवार को दोपहर 2 बजे एक बड़ा अजीब घटनाक्रम हो गया। सुने घर में बिजली का वोल्टेज अचानक बढ़ गया। कुछ ही देर में मकान में आग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण मकान के अंदर दरवाजे का ताला तोड़कर गए और अंदर चीख रहे मवेशियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार तीन मवेशियों की इस घटना में मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि अचानक बिजली वोल्टेज बढ़ने के कारण हुए शार्ट सर्किट में एक मकान में आग लग गई, जब यह घटना हुई तब घर पर ताला लगा हुआ था और घर मालिक बाहर गए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को दोपहर में राजेश चौहान पिता सज्जन चौहान निगमपुरा के मकान में अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ गया और शॉर्ट सर्किट होने के कारण मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि घर पर ताला लगा हुआ था घर मालिक नहीं थे, लेकिन घर में मवेशी बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने घर से उठते हुए धुएं को देखकर दरवाजा तोड़कर मवेशियों को बाहर निकाला। जिसमें से तीन भैंस साथ कई बकरे घर के अंदर थे। जिसमें से दो बकरे और एक भैंस बिजली के करंट के चपेट आने के कारण मौत हो गई।


ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी उमरबन को दी। जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। सब इंस्पेक्टर नीरज कोचले, आरक्षक प्रीतम अवासिया, अरविंद पवार ने जाकर घटना स्थल का मुआयना किया। दूसरी ओर पशु चिकित्सालय उमरबन को भी घटना की जानकारी दी। पशु संजीवनी वाहन से डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर पहुंची और मवेशियों का प्राथमिक इलाज किया।

Share:

17 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

Wed Jul 17 , 2024
1. नीति आयोग का पुनर्गठन, मोदी सरकार में सहयोगी दलों को भी मिली जगह; देखें लिस्ट सरकार(Government) ने मंगलवार को नीति आयोग का पुनर्गठन(Restructuring of NITI Aayog) किया, जिसमें विशेष आमंत्रित(Special Invitees) सदस्यों की संख्या (Number of members)पांच से बढ़ाकर 11 कर दी गई। इस लिस्ट में भाजपा(BJP in the list) के सहयोगी दलों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved