धार: उमरबन जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनोरा में बुधवार को दोपहर 2 बजे एक बड़ा अजीब घटनाक्रम हो गया। सुने घर में बिजली का वोल्टेज अचानक बढ़ गया। कुछ ही देर में मकान में आग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण मकान के अंदर दरवाजे का ताला तोड़कर गए और अंदर चीख रहे मवेशियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार तीन मवेशियों की इस घटना में मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक बिजली वोल्टेज बढ़ने के कारण हुए शार्ट सर्किट में एक मकान में आग लग गई, जब यह घटना हुई तब घर पर ताला लगा हुआ था और घर मालिक बाहर गए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को दोपहर में राजेश चौहान पिता सज्जन चौहान निगमपुरा के मकान में अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ गया और शॉर्ट सर्किट होने के कारण मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि घर पर ताला लगा हुआ था घर मालिक नहीं थे, लेकिन घर में मवेशी बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने घर से उठते हुए धुएं को देखकर दरवाजा तोड़कर मवेशियों को बाहर निकाला। जिसमें से तीन भैंस साथ कई बकरे घर के अंदर थे। जिसमें से दो बकरे और एक भैंस बिजली के करंट के चपेट आने के कारण मौत हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी उमरबन को दी। जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। सब इंस्पेक्टर नीरज कोचले, आरक्षक प्रीतम अवासिया, अरविंद पवार ने जाकर घटना स्थल का मुआयना किया। दूसरी ओर पशु चिकित्सालय उमरबन को भी घटना की जानकारी दी। पशु संजीवनी वाहन से डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर पहुंची और मवेशियों का प्राथमिक इलाज किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved