img-fluid

आधे शहर की बिजली चोरी पर लगी लगाम

November 22, 2022

स्मार्ट मीटर का दूसरा फेस अगले महीने…इंदौर के आधे उपभोक्ताओं के यहां लग जाएंगे बिजली के स्मार्ट मीटर

इंदौर में लगेंगे 1 लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर

इंदौर (कमलेश्वर सिंह सिसौदिया)।  बिजली कंपनी तकनीक के साथ उपभोक्ताओं को जोड़ रही है। बिजली खपत की पल-पल की जानकारी देने वाले स्मार्ट मीटर की जद में अब आधे उपभोक्ता शामिल हो जाएंगे। दिसम्बर से स्मार्ट मीटर के दूसरे फेस की शुरुआत हो रही है। अभी  तक कंपनी क्षेत्र में 3 लाख 25 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

इंदौर शहर में तकरीबन 4 साल पहले बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 1 लाख 20 हजार घरेलू उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए। इसके बाद इंदौर में 10 किलोवाट से ज्यादा खपत वाले बड़े उपभोक्ताओं के यहां 20 हजार स्मार्ट मीटर तकरीबन चार महीने पहले लगाए जा चुके हैं। बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने में महू में शत-प्रतिशत 15 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का रिकार्ड भी कायम किया है। इसके साथ ही उज्जैन, खरगोन, देवास, रतलाम आदि शहरों में तकरीबन डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अब स्मार्ट मीटर के दूसरे फेज में इंदौर में 1 लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाना हैं, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।


6 विदेशी और 24 राज्यों के दल ने किया अवलोकन

देेश में सर्वाधिक बिजली के स्मार्ट मीटर इंदौर में लगे हैं, जिसे पिछले तीन सालों में ऊर्जा के जानकार इंदौर बिजली कंपनी में लगातार स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया को जानने, समझने के लिए आ रहे हैं। इसमें छह विदेशी दल अलग-अलग देशों के और देश के 24 राज्यों से उनके प्रतिनिधि अत्याधुनिक बिजली मीटर की प्रक्रिया का अवलोकन कर चुके हैं।

रीडिंग के झंझट से मुक्ति, उपभोक्ता और कंंपनी दोनों में पारदर्शिता

स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली कंपनी के कर्मचारियों की मशक्कत तो कम होती ही है, उन्हें रीडिंग लेने के लिए उपभोक्ता के घर नहीं जाना होता। रीडिंग आटोमैटिक मुख्यालय में ही हो जाती है। इसके साथ ही कंपनी को अनावश्यक बिजली चोरी के नुकसान से भी स्मार्ट मीटर बचाते हैं। इस स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी खासियत यह  है कि इसकी बिजली खपत जानकारी उपभोक्ता के मोबाइल पर मिल जाती है। तो कंपनी मुख्यालय पर भी पल-पल की जानकारी दर्ज होती है। इसलिए कंपनी और उपभोक्ता के बीच असमंजस और विवाद की स्थिति नहीं बन पाती।

टेस्टिंग चल रही है, अगले महीने से लगाएंगे

स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी पहल है। इंदौर शहर में तकरीबन 1 लाख 40 हजार उपभोक्ताओं के यहां बिजली के अत्याधुनिक मीटर लगे हैं। दूसरे फेज में 1 लाख 80 हजार घरेलू उपभोक्ताओं के यहां यह मीटर लगाए जाना हैं। तकरीबन आधे  इंदौरी उपभोक्ताओं के यहां  बिजली के स्मार्ट मीटर आने वाले समय में लग जाएंगे।

-अमित तोमर, प्रबंध निदेशक बिजली कंपनी इंदौर

Share:

ब्रिटेन ने यूक्रेन को फिर दी ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलें, इससे रूसी टैंक किए थे ध्वस्त

Tue Nov 22 , 2022
कीव: ब्रिटेन ने सैन्य सहायता के रूप में यूक्रेन को लेजर-गाइडेड ब्रिमस्टोन मिसाइल का अपडेटेड मॉडल भेजा है, जिसकी रेंज पिछले डिजाइन से दोगुनी है. यूक्रेन को रूसी सेना को पीछे धकेलने में मदद करने के लिए रॉयल एयर फोर्स द्वारा दी जा रही ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलों की आपूर्ति की फुटेज सामने आई है. यूक्रेनी सैनिकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved