• img-fluid

    ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में होगा सुधार, 9 नए ग्रिड बनेंगे, 25 करोड़ रुपए होंगे खर्च

  • February 12, 2023

    • इमलीखेड़ा में मंत्री सिलावट ने किया भूमिपूजन

    इन्दौर (Indore)। बिजली वितरण (power distribution) में लगातार उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कंपनी प्रयास कर रही है। इंदौर जिले (Indore District) के ग्रामीणों को फसलों में सिंचाई के लिए बेहतर गुणवत्तापूर्ण बिजली देने के लिए 9 नए ग्रिड बनाए जा रहे हैं , जिसकी शुरुआत हो चुकी है। मंत्री तुलसी सिलावट ने इमलीखेड़ा में नए ग्रिड का भूमि पूजन कर दिया है। शेष 8 ग्रिड अलग-अलग स्थानों पर बनेंगे इन का भूमि पूजन भी इसी महीने किया जाएगा।

    जिले के कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली वितरण क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए 33/11 केवी के ग्रिड बनाए जाएंगे। इंदौर ग्रामीण वृत्त के तहत कुल 9 ग्रिडों का भूमिपूजन, शिलान्यास फरवरी माह में किया जा रहा है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को सांवेर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में सवा तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाले ग्रिड के लिए भूमिपूजन किया । इनमें बढिय़ाकीमा, पिवड़ाय, राजोदा, इमलीखेड़ा लिंबोदा गारी, गुलझरा, महेश्वर रोड धामनोद, गवली पलासिया और दतोदा आदि को शामिल किया गया है। यहां पर ग्रिड बनाने में कंपनी को तकरीबन 25करोड रुपये खर्च करना होंगे।


    मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। सांवेर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में सवा तीन करोड़ से 33/11 केवी ग्रिड तैयार होना है। इसके लिए भूमिपूजन, शिलान्यास मंत्री सिलावट और अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। डॉ. शर्मा ने बताया इस ग्रिड से करीब हजारों बिजली उपभोक्ताओं बेहतर बिजली मिलेगी। उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता से बिजली मिलेगी। इसी तरह राजोदा, गंगाडेम पिवड़ाय, बढिय़ाकीमा, लिम्बोदागिरी, महू ग्रामीण के अधीन धामनोद-महेश्वर रोड, गुलझेरा, दतोदा, गवली पलासिया में भी 33/11 केवी के नए ग्रिड तैयार होंगे। इससे बिजली वितरण क्षमता बढ़ेगी, घरेलू, किसान और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

    Share:

    163 दिव्यांगों को खेल प्रशिक्षण का सपना दिखाया, फाइलें ताले में

    Sun Feb 12 , 2023
    पूर्व कलेक्टर मनीषसिंह के निर्देश को कर दिया हवा मार्च में व्हीलचेयर टेनिस तो अप्रैल में टेबल टेनिस की नेशनल चैम्पियनशिप, पर भाग नहीं ले सकेंगे दिव्यांग इंदौर (Indore)। पूर्व कलेक्टर मनीषसिंह (former collector manish singh) ने दिव्यांगों को क्रिकेट, टेबल टेनिस जैसे खेलों में बढ़ावा देते हुए प्रशिक्षण (Training) देने की योजना चलाई, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved