इंदौर (Indore)। गांधी नगर डिपो के विशाल शेड में खड़ी तीन कोच की पहली मेट्रो ट्रेन में असेम्बलिंग का काम 24 घंटे चल रहा है। संभवत: आज रात तक तीनों कोच इलेक्टीफिकेशन के साथ चार्ज हो जाएंगे। वहीं कल ट्रायल रन में इस्तेमाल होने वाले पांचों स्टेशनों तक भी बिजली पहुंच गई। मेट्रो ट्रेन को दौड़ाने के लिए थर्ड रेल सिस्टम अपनाया जा रहा है। इसकी भी टेस्टिंग एक-दो दिन में डिपो के भीतर होगी। जब सेफ्टी रन के लिए तीनों कोच पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
33 हजार वॉल्ट को 750 डीसी वॉल्ट में परिवर्तित करने के साथ मेट्रो को बिजली मिलेगी और इसी से ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी। अभी तो असेम्बलिंग यानी अलग-अलग सेक्शन के इंजीनियर पहली ट्रेन को तैयार करने में जुटे हैं और ट्रायल रन के चलते पूरी सावधानी भी बरती जा रही है। संभवत: 14 सितम्बर को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ट्रायल रन लिया जाना है। उसके पहले 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर में बचे हुए कार्य भी तेजी से निपटाए जा रहे हैं। जैतपुरा में बिजली कम्पनी के ग्रीड से 33 हजार वॉल्ट को एसी स्वीच गीयर और डीसी स्वीच गीयर के जरिए 750 डीसी वॉल्ट में तब्दील किया जा रहा है, जिससे मेट्रो दौड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved