img-fluid

बिजली दर में बढ़ोतरी: 200 यूनिट की खपत पर अप्रैल से 124 रुपए बढ़कर आ सकता है बिल

February 22, 2021

  • एआरआर में 2629 करोड़ रुपए का घाटा, 8.32 फीसदी बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

भोपाल। अप्रैल से 200 यूनिट के बिजली बिल में 124 रुपए और 300 यूनिट के बिल में 197 रुपए बढ़कर आ सकते हैं। वजह यह है कि एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के सामने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली की दरें 8.32 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने वार्षिक राजस्व जरूरत यानी एआरआर में 2629 करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया है। इसकी भरपाई के लिए दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया है। नियामक आयोग ने सूचना सार्वजनिक करने के बाद अब 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने की डेडलाइन तय की है।

सुनवाई 9 या 10 मार्च को
जानकारों का कहना है कि नियामक आयोग आपत्तियां आने के बाद 9 या 10 मार्च को उन पर सुनवाई कर सकता है। संभवत: सुनवाई भी भोपाल में आयोजित होगी। पूर्व में यह देखने में आया है कि आपत्ति पर सुनवाई भोपाल के साथ ही इंदौर और जबलपुर में भी होती थी। फिलहाल जबलपुर और इंदौर के लिए अभी तक तिथि तय नहीं हो सकी है।

ऐसे समझें बिल का गणित
अभी 200 यूनिट खपत का वास्तविक बिल करीब 1495 रुपए बनता है। इसमें 8.32 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होगी यह करीब 124 रुपए का होगी। वहीं 3 सौ यूनिट का बिल अभी करीब 2370 रुपए बनता है जिसमें 197 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी।

Share:

Joe Biden देंगे Corona से जान गंवाने वाले 5,00,000 लोगों को श्रद्धांजलि

Mon Feb 22 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) देश में कोविड-19 (Covid-19) के कारण जान गंवाने वाले 5,00,000 लोगों की याद में सोमवार को व्हाइट हाउस में एक मिनट का मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आने के करीब एक साल बाद सोमवार को देश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved