6 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव… 4 ‘ बढऩे की आशंका
फरवरी-मार्च में आपत्ति सुनवाई का ढोंग करेगा आयोग
इंदौर। आम आदमी पहले ही महंगाई से परेशान है और बिजली कंपनियों ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए अतिरिक्त आय के लिए नियामक आयोग को बिजली वृद्धि करने के प्रस्ताव भेज दिए हैं। इसके लिए आयोग फरवरी के अंत तक आपत्तियां बुला रहा है। आयोग मार्च में सुनवाई करेगा, यानी बिजली की दरें बढऩा तकरीबन माना जा रहा है।
इंदौर, भोपाल और जबलपुर तीनों ही बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के सामने अतिरिक्त आय के रूप में 24 सौ करोड़ रुपए की बात रखी है। वहीं लगातार हो रहे घाटे को भरने के लिए बिजली दरों में 6 फ़ीसदी वृद्धि की मांग की गई है। नियामक आयोग ने फरवरी में आपत्तियां बुलाई है। मार्च के दूसरे सप्ताह में इंदौर में आयोग की सुनवाई होने के आसार नजर आ रहे हैं । उम्मीद की जा रही है कि आयोग दावे-आपत्तियों के बाद तकरीबन डेढ़ फीसदी कटौती करते हुए बिजली को 4 से साढ़े चार फीसदी महंगा कर सकता है। आम भाषा में देखें तो 25 से 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाएगी। कुल मिलाकर प्रदेश के उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली का करंट झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस बार तकरीबन 40 हजार करोड़ का बजट बिजली के लिए पेश किए जाने की संभावना है। इसमें बड़ा हिस्सा रियायत व अन्य नुकसान के लिए रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved