जबलपुर। उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं से लोगों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को विधायक विनय सक्सेना ने अपने राइट टाउन स्थित कार्यालय में बिजली महकमे के विभिन्न संभागों के अफसरों को बुलाकर जनता और उनकी बिजली सम्बन्धी समस्याओं से रूबरू करवाया। लोगों से उनकी शिकायत सम्बन्धी आवेदन लेकर अफसरों को सौंपे गए और शिकायतों का तेज गति से निराकरण करने के निर्देश भी विधायक विनय सक्सेना ने अफसरों को दिए। बताया गया कि उत्तर मध्य में सर्वाधिक शिकायतें कछपुरा मालगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुष्प नगर, गणेश नगर और श्री नगर क्षेत्र के निवासियों की थीं। जिसमें लोगों की मांग थी कि उन्हें स्थाई कनेक्शन दिलाये जाएं। विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि चूंकि कछपुरा क्षेत्र में बसाहट अवैध है वहां अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर लोगों को प्लाट और मकान आदि बेच दिए गये। इसी कारण अब तक वहां लोगों को टीसी कनेक्शन से ही बिजली आपूर्ति हो रही है जो स्थाई कनेक्शन के मुकाबले काफी महंगी पड़ती है।
एक सप्ताह में फॉलोअप
विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि अधिकारियों को सौंपीं गई बिजली सम्बन्धी समस्त समस्याओं पर एक सप्ताह में वे पुन: अफसरों के साथ फॉलोअप बैठक करेंगे और यह ब्यौरा लेंगे कि महकमे ने एक सप्ताह के भीतर कितनी समस्याओं का समाधान किया और जो समस्याएं शेष रह गईं उसकी वजह क्या है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved