जबलपुर। शहर में एक ओर तेज रफ्तार स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर इन मीटरों में छेड़छाड़ कर बिलों को कम करने लोगों की मदद कर रहे हैं। साथ ही विद्युत विभाग को करोड़ों रूपये का चूना लगा रहे हैं। मीटर में छेड़छाड़ करने वाले ये कलाकार या तो आउटसोर्स से नियुक्त मीटर वाचक होते हैं या विभाग के लाइन मैन, जिन्हें मीटर से संबंधित सारी जानकारी होती है। और लोगों के मीटरों में कलाकारी कर मीटर को धीमा कर देते हैं। जिससे मीटर रीडिंग के समय रीडरों को खपत यूनिट कम दिखती है। और विद्युत विभाग को करोड़ों का नुकसान हो जाता है। इसी कड़ी में सोमवार रात करीब 9 बजे घमापुर थाना क्षेत्र के तमेड़ा मोहल्ला रामलीला मैदान के पीछे एक घर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर 17 मीटर बरामद किये। जिनमें पुराने व नये स्मार्ट मीटर शामिल थे। ्रअधिकारियों के अनुसार घर मालिक कैलाश कोरी है जो इलेक्ट्रिशियन है। जो घर से भाग गया निकला। कैलाश लोगों के घरों में लगे मीटरों में छेडख़ानी कर खपत यूनिट को कम कर देता था। जिससे विभाग को बहुत नुकसान हो रहा था।
बिजली बिलों से परेशान लोग करा रहे मीटरों से छेड़छाड़
घरों में लगे स्मार्ट मीटरों की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है। हजार रूपये बिल चुकाने वाला अब दो हजार रूपये बिल भर रहा है। स्मार्ट मीटरों के खिलाफ आंदोलन भी किये जा रहे हैं। बढ़े बिजली बिलों से परेशान लोग अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। थक हार कर पीडि़त लोग मीटरों में छेड़छाड़ करा रहे हैं।
अधिकारी भी नहीं रख सकता अपने घर में मीटर
कैलाश कोरी के घर पर कार्रवाई करने आये अफसर ने बताया कि विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को भी मीटर अपने घरों में रखने का अधिकार नहीं है। कैलाश के घर पर एक दर्जन से अधिक मीटर मिलना ये दर्शाता है कि उसके द्वारा विद्युत विभाग को नुकसान पहुंचाया गया है।
पूर्व में किया जा चुका ब्लैक लिस्ट
अधिकारियों का कहना है कि विद्युत विभाग मीटर रीडिंग के लिये आउअसोर्स से युवकों की भर्ती करता है। कुछ साल पहले विभाग ने रीडरों की शिकायत मिलने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया था। कैलाश कोरी उन्हीं में से एक है। लेकिन लंबे समय से कैलाश मीटरों में छेड़छाड़ कर रहा है। जिसके खिलाफ घमापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अधिकारियों ने की परिजनों से पूछताछ
वहीं विभाग के वरिष्ठ अभियंता को रीना कोरी ने बताया कि कैलाश उनके जेठ हैं। जो बिजली सुधारने और घरों में जाकर लाइट फिटिंग का कार्य करते हैं। लेकिन इस संबंध में उसे कुछ नहीं पता। अधिकारियों ने बयानों के आधार पर मीटरों की जप्ती बनाई और पंचनामा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved