भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते तापमान के बीच आम जनता को आने वाले दिनों में बिजली का तेज झटका (electric shock) लगने वाला है. दरअसल, मध्य प्रदेश में एक बार फिर बिजली बिल की कीमतें बढ़ने जा रही है. बिजली की नई दर तय हो गई है. यानी आने वाले दिन, अप्रैल से मध्य प्रदेश की जनता को 3.46 फीसदी महंगी हुई बिजली के हिसाब से इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना होगा. हांलाकि स्मार्ट मीटर यूजर को थोड़ी छूट दी गई है.
मध्य प्रदेश में बिजली 3.46 फीसदी महंगी हो गई है. दरअसल, राज्य विद्युत नियामक आयोग (state electricity regulator commission) ने नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है. जिसके कारण उपभोगताओं के अब तय की गई बिजली की नई दर के अनुसार बिल जमा करना होगा. बता दे कि नई टैरिफ कुछ ही दिनों में लागू होने वाली है.
प्रदेश में मंहगी हुई बिजली के बीच स्मार्ट मीटर यूजर को थोड़ी राहत दी गई है. जिन भी उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और ऑफिस में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल होता है. उन्हें दिन में बिजली इस्तेमाल पर दरों में 20 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. यानी की यूजर को कोई मीटर चार्ज नहीं देना होगा.
बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक टैरिफ बढ़ाए गए हैं. लेकिन इन उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह मात्र 100 रुपये का ही भुगतान करना होगा, बढ़ी हुई रेट राज्य सरकार खुद सब्सिडी के रूप में भुगतान करेगी. इसी के साथ प्रीपेड उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट जारी रहेगी वहीं सभी लो प्रेशर उपभोक्ताओं और मौसम के हाई प्रेशर उपभोक्ताओं के लिए राहत न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved