• img-fluid

    देशभर में बनेंगी विद्युत जिला समितियां

  • September 25, 2021

    • केंद्र सरकार ने बिजली व्यवस्थाओं को और सुचारू करने, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट देशभर में लागू करने की तैयारी की

    भोपाल। केंद्र सरकार (Central Government) ने बिजली व्यवस्थाओं को और सुचारू करने, नए कार्य करने, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट देशभर में लागू करने की तैयारी की है। इसके मद्देनजर देशभर में जिला विद्युत समितियां गठित करने के आदेश दिए गए हैं। वरिष्ठ सांसद या सांसद इन जिला समितियों में अध्यक्ष होंगे, जबकि कलेक्टर पदेन सचिव व बिजली अधिकारी (Collector ex-officio secretary and electricity officer) इस जिला स्तरीय समिति के पदेन संयोजक होंगे। प्रदेश के सभी जिलों में समितियां बनाई जाएंगी।



    केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय (Union Ministry of Power) ने देशभर के प्रमुख सचिव ऊर्जा व बिजली कंपनी के एमडी को जिला विद्युत समिति के गठन के लिए पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि विद्युत विकास के लिए प्रत्येक राज्यों के हर जिले में करोड़ों रुपये के नए कार्य कराए जाएंगे। निकट भविष्य में ऊर्जा संबंधी इन कार्यों में प्रीपेड सुविधा वाले स्मार्ट मीटर, सूचना प्रौद्योगिकी से ऊर्जा के कार्यों का उन्नायन, पुरानी लाइनों व संसाधनों की जगह नई लाइन, ट्रांसफार्मर, पोल, ग्रिड आदि के कार्य शामिल हैं। इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के लिए समिति गठन की मंशा से नए आदेश जारी किए गए हैं।

    ऐसा होगा समिति का सदस्य
    विद्युत जिला समिति में वरिष्ठ सांसद या सांसद अध्यक्ष, दो सांसद होने पर कनिष्ठ सांसद को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा। विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य होंगे। ऊर्जा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी या जानकार भी सदस्य होंगे। जबकि कलेक्टर समिति के सचिव व बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता या अधीक्षण अभियंता इसके संयोजक होंगे। नई समिति व नए कार्यों को लेकर केंद्र ऊर्जा मंत्रालय के पदाधिकारी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री देशभर के प्रमुख सचिव ऊर्जा व बिजली कंपनी के एमडी से चर्चा कर रहे हैं।

    भोपाल की सांसद दो जिलों में रहेंगी
    भोपाल संसदीय क्षेत्र में दो जिले आते हैं। भोपाल और सीहोर। नियम के मुताबिक सांसद को अध्यक्ष बनाया जाना है। भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भोपाल, सीहोर की जिला समिति में अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

    Share:

    3.5 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य अधर में

    Sat Sep 25 , 2021
    ओबीसी आरक्षण के कारण अटका एमपीपीएससी का रिजल्ट भोपाल। 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के मसले ने प्रदेश के 3.5 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया है। बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) पर सरकार से गाइड लाइन (Guid Line) नहीं मिलने के कारण मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved