img-fluid

लोकसभा चुनाव के लिए बिजली विभाग मुस्तैद, 900 कर्मचारी संभालेंगे व्यवस्था

May 07, 2024

  • हर बूथ पर तीन बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात, मोबाईल नंबर की सूची भी लगाएँगे

उज्जैन। लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान हर पोलिंग बूथ पर सुचारू बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिजली कंपनी के करीब 900 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उज्जैन के मुख्य अभियंता बी.एल. चौहान ने बताया कि मतदान बूथों पर बिजली वितरण के लिए उज्जैन के तीनों डिवीजनों के कार्यपालन यंत्री अपने इलाके के बूथों की संपूर्ण व्यवस्थाएं संभालेंगे।


इसके साथ ही जोन, वितरण केंद्रों पर पदस्थ सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता भी मतदान बूथों की बिजली व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, यदि दूरदराज के किसी बूथ पर स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं है, तो वहाँ अस्थाई कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारियों को संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों से सतत तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए है, ताकि बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा सके। उल्लेखनीय यह हैं कि 13 मई के दिन 800 इंजीनियरों और कर्मचारियों के अलावा करीब 100 अन्य कर्मचारी, लाइनमैन, परीक्षण सहायक, सुपरवाइजर आदि भी सेवाएँ देंगे। बूथों पर संबंधित इलाके के लाइनमैन के मोबाइल नंबरों की सूचना भी लगाएँगे, ताकि आवश्यकता होने पर लाइनमैन बूथ पर जल्द से जल्द उपस्थित हो सके।

Share:

गैस चालू करते ही भभकी आग...किचन का सामान जला

Tue May 7 , 2024
गली संकरी होने से दमकल नहीं आ सकी-सोफे का गीला कवर डालकर बुझाई आग नागदा। कोटा फाटक क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शाम करीब 5.30 बजे एक मकान के किचन में दूध गर्म करने के दौरान गैस लाइन से अचानक आग भभक गई। अग्रिकांड में किचन का सामान जला है। लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved