भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली बिल नहीं भरने वाले किसानों पर सख्ती शुरू हो गई है। बिजली विभाग ने बकाया बिल नहीं देने वालों की संपत्ति कुर्क करना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बैतूल जिले का हैं, जहां छह गांवों के किसानों के घर से मोटरसाइकिल और टीवी तक को कुर्क कर लिया गया। इधर, कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे किसानों के साथ अत्याचार बताया है। बैतूल जिले के आमला क्षेत्र में छह गांवों के किसानों पर यह कार्रवाई हुई है। बिजली वितरण कंपनी ने अपने दायरे में आने वाले बडग़ांव, ब्राह्मणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या में गांवों में बड़ा वसूली अभियान चलाया। बिजली विभाग ने यहां के किसानों के घरों में रखे टीवी और मोटरसाइकिलें तक कुर्क कर ली। बिजली विभाग के मुताबिक आमला वितरण केंद्र के दायरे में आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार तक की वसूली की जाना है। इनमें से 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा का बिल बकाया है। अधिकारियों के मुताबिक वसूली के लिए शासन के निर्देशों के बाद कार्रवाई की जा रही है।
आदेश के बाद चलाया वसूली अभियान
आमला वितरण केंद्र के एक अधिकारी के मुताबिक ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बहुत ज्यादा है और नोटिस देने के बाद भी बिल नहीं भर रहे हैं, उनके खिलाफ कुर्की की गई है। शासन की ओर से भी ऐसे आदेश हैं, जिसमें आसपास के गांवों में 101 उपभोक्ता हैं जिनका बिल 20 हजार से 50 हजार रुपए या उससे भी अधिक बकाया है। अधिकारी के अनुसार एक उपभोक्ता की बाइक कुर्क की गई। उस पर 51 हजार रुपए बकाया था। वो नोटिस के बावजूद भी बिल जमा नहीं कर रहा था।
कांग्रेस बोली- ये अत्याचार है
इधर, राज्य सरकार की ओर से की जा रही इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है। कांग्रस इसे किसानों के साथ अत्याचार बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि इस वसूली अभियान के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। रतलाम जिले में भी बिजली बिल के बड़े बकाया दार कृष्ण स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई हो चुकी है। 10 माह पहले प्रीतमनगर में इस कंपनी पर 3.39 लाख रुपए बकाया था। नहीं चुकाने पर एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया था।
यहां जब्त की थी टीवी और बाइक
उधर, छिंदवाड़ा जिले के परासिया में भी ढाई साल पहले ऐसी ही कार्रवाई हो चुकी है। जाटाछापर गांव के सुखदयाल गौली की टीवी, रफीक खान की चक्की मोटर जब्त की गई थी। इसके अलावा भाजीपानी में ज्ञानी वर्मा की टीवी, सुभाष डागोरिया की टीवी, चरईकलां की मोटरसाइकिल, गुढ़ी के गनपत खड़से के घर का सोफासेट, टीवी को कुर्क कर लिया गया था।
आधा होगा बिजली का बिल
जून अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में काफी रियायत दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं का अप्रैल 2020 में बिजली बिल 100 रुपए आया है, उन्हें आगामी तीन माह तक 50 रुपए ही देना होगा। इसके अलावा 100 से 400 रुपए बिल आने वालों को भी राहत मिलेगी। हालांकि यह योजना संबल योजना में शामिल है।
किसानों को डरने की जरूरत नहीं
मार्च माह में मौसम की मार झेलने के साथ ही कोरोना संकट में फसलों की कटाई कर रहे किसानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिट्टी लिखकर कहा था कि किसानों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। उन्होंने लिखा था कि रबी की फसलों के उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक की। मेरे किसान बिंधुओं, आपको चिंता करने या डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना संकट से निपटने के पूरे इंतजाम कर रहा हूं। आपको हरसंभव मदद सरकार देगी। चौहान ने कहा था कि कोरोना के चलते लगे लाकडाउन में हार्वेस्टर्स को नहीं रोका जाएगा। फसलें तैयार करने में भी कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved