जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की दुर्दशा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे तक बिजली कटौती कि जा रही है जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की दुर्दशा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। किसानों द्वारा लिए गए पंप कनेक्शन में तो 2 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है जिसकी वजह से धान की फसल चौपट होने की स्थिति में पहुंच गई है।
मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि अधिकांश ट्रांसफार्मर तो जल चुके हैं या खराब हो चुके हैं उन्हें ना तो बदला जा रहा है और ना ही सुधारा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते अगर फोन उठ भी गया तो शिकायतकर्ता से अपमानजनक व्यवहार करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved