उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में स्थापित नि:शुल्क सोनोग्राफी सेंटर का संचालन थिटा डायग्नोस्टिक ठेका कंपनी कर रही है। कंपनी द्वारा 1 लाख 95 हजार का बकाया बिजली का बिल नहीं भरा गया। इस कारण कल विद्युत मंडल ने लाईन काट दी। इस कारण यहाँ अंधेरा पसर गया और सोनोग्राफी का काम भी बंद रहा। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से मांग के बाद जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए नि:शुल्क सोनोग्राफी सेंटर शुरु हो पाया है और यहाँ कुछ माह पहले 32 स्लाइड वाली नई सोनोग्राफी मशीन लगाई गई है। यहाँ आम मरीजों के लिए सोनोग्राफी का शुल्क 700 रुपए के लगभग निर्धारित है, जबकि आयुष्मान योजना के हितग्राहियों की नि:शुल्क सोनोग्राफी जाँच यहाँ की जाती है।
हालांकि पिछले दिनों ठेका एजेंसी पर सभी लोगों से सोनोग्राफी के एवज में रुपए वसूलने की शिकायतें सिविल सर्जन तक पहुँची थी। कल इस सोनोग्राफी सेंटर की बिजली विद्युत मंडल ने काट दी। विद्युत मंडल के लाईन मेन श्री कुशवाह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कल दोपहर में जिला अस्पताल परिसर के सोनोग्राफी सेंटर की लाईन काट दी गई थी। इधर सोनोग्राफी सेंटर के प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि बिजली विभाग का 1 लाख 95 हजार रुपए का बिजली का बिल बकाया है। इसके चलते बगैर सूचना के कल लाईट काट दी गई थी। बाद में अधिकारियों से चर्चा की गई और करीब 2 घंटे बाद फिर से बिजली बहाल हो गई थी। इधर अस्पताल सूत्रों का कहना है कि कल सेंटर की लाईट काटे जाने के बाद लगभग 2 घंटे तक यहाँ सोनोग्राफी नहीं हो पाई और मरीज कतार में बैठे इंतजार करते रहे। बाद में कनेक्शन जुडऩे के बाद फिर से सोनोग्राफी शुरु हो पाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved