अगस्त माह अलग-अलग जगहों पर जेई की टीमों द्वारा 35 लोग चोरी करते हुए पाए गए। ज्यादा चोरी कुंडी लगाकर हुई हैं। कई के घरों में मीटर लगे हुए थे लेकिन मीटर बाईपास के जरिए चोरी करते हुए पाए गए हैं। निगम ने चोरों के खिलाफ शक्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका। 17 लोगों से तो जुर्माना राशि रिकवरी भी हो गई है। बाकी 18 लोगों से भी जल्द ही रिकवरी कर दी जाएगी। इन 18 लोगों परे चार लाख 39 हजार रुपये बकाया हैं। बिजली निगम के अधिकारियों ने जब बिजली चोरी पकड़ी तो 35 चोरियों में से 9 लोगों के घर में एसी डायरेक्टर कुंडी सिस्टम से चलते पाए गए जबकि इनके घरों में मीटर मौजूद थे। करसोला गांव में 9, रामकली में एक व नंदगढ़ में एक कुंडी लगाकर ऐसी के लिए बिजली चोरी करते हुए पकड़ गए। इन चोरों को निगम ने जुर्माना ठोका।
बिजली सब डिविजन जुलाना के सीए अजय ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत जुलाना क्षेत्र में 35 लोग बिजली चोरी करते हुए पाएं गए। निगम ने इन लोगों के खिलाफ जुर्माना ठोका। अब तक 17 चोरियों की एक लाख 79 हजार रुपये रिकवरी भी विभाग कर चुका है। चार लाख 79 की रिकवरी अभी बाकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved