img-fluid

बिजली की खपत ज्यादा हो रही है इसलिए सोलर सिस्टम लगाने पर बिजली कंपनी का जोर

November 07, 2022

  • शिविर में महज चार लोगों ने ही दिया आवेदन

उज्जैन। शहर में बिजली की खपत ज्यादा होने के कारण बिजली कंपनी के चिंतित अधिकारियों ने कदम उठाते हुए सोलर सिस्टम लगाने पर जोर देना शुरू किया है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी शुरू हुआ है। हालांकि यह बात अलग है कि विभाग द्वारा लगाए गए एक शिविर में महज चार लोगों ने ही सिस्टम लगाने के लिए आवेदन दिए।
बिजली कंपनी द्वारा सोलर सिस्टम लगाने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए शहर के नागरिकों को जागरुक करने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे है। बीते दिन ही एक शिविर लगाया गया था और इसमें सौ से अधिक लोग पहुंचे। हालांकि इनमें से मात्र चार लोगों ने ही सोलर सिस्टम लगाने के लिए आवेदन दिए है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सरकार द्वारा सोलर सिस्टम लगाए जाने की सुविधा में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाएगी। इसे 80 से 90 स्क्वायर फीट की छत पर लगाया जा सकता है। 1 से 5 सालों के अंदर इसे लगाने की लागत रिटर्न मिल जाएगी और आने वाले 20 सालों तक मुफ्त में बिजली हासिल की जा सकेगी। बिजली कंपनी ने शहनाई गार्डन के साथ शहर के हाटकेश्वर विहार और अरविंद नगर कम्युनिटी हॉल में भी शिविर लगाया और सोलर रूफटॉप के बारे में जानकारी देने के साथ सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताया।


1 किलोवॉट सिस्टम लगाने में 60 हजार
1 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगाए जाने में लगभग 60 हजार रुपए लगेंगे। ये घरेलू कनेक्शन का रेट है जिस पर 22000 की सब्सिडी भी दी जाएगी। इसी तरह 3 किलो वाट पर 40 प्रतिशत और इससे ज्यादा और 10 किलोवाट तक के प्लांट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। हर साल बिजली खपत के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनमें 15 से 20 प्रतिशत उछाल देखा जा रहा है। इसी के चलते बिजली कंपनी ने यह कदम उठाया है। कई लोग इसे लगवा रहे हैं।

Share:

उज्जवला योजना का सिलेण्डर 1100 रुपए में कौन भरवाए..गरीबों ने हाथ खींचे

Mon Nov 7 , 2022
हजार रुपए से ज्यादा खर्च करना पड़ता है इसलिए हीटर पर बनाते हैं भोजन उज्जैन। उज्जवला योजना के हितग्राही गैस सिलेण्डर की बजाय हीटर पर खाना बना रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि योजना के तहत गैस सिलेण्डर भरने वाले कुछ गैस एजेंसी संचालकों का कहना है। दरअसल योजना के हितग्राहियों को सिलेण्डर भरवाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved