उज्जैन। शहर में बिजली की खपत ज्यादा होने के कारण बिजली कंपनी के चिंतित अधिकारियों ने कदम उठाते हुए सोलर सिस्टम लगाने पर जोर देना शुरू किया है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी शुरू हुआ है। हालांकि यह बात अलग है कि विभाग द्वारा लगाए गए एक शिविर में महज चार लोगों ने ही सिस्टम लगाने के लिए आवेदन दिए।
बिजली कंपनी द्वारा सोलर सिस्टम लगाने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए शहर के नागरिकों को जागरुक करने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे है। बीते दिन ही एक शिविर लगाया गया था और इसमें सौ से अधिक लोग पहुंचे। हालांकि इनमें से मात्र चार लोगों ने ही सोलर सिस्टम लगाने के लिए आवेदन दिए है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सरकार द्वारा सोलर सिस्टम लगाए जाने की सुविधा में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाएगी। इसे 80 से 90 स्क्वायर फीट की छत पर लगाया जा सकता है। 1 से 5 सालों के अंदर इसे लगाने की लागत रिटर्न मिल जाएगी और आने वाले 20 सालों तक मुफ्त में बिजली हासिल की जा सकेगी। बिजली कंपनी ने शहनाई गार्डन के साथ शहर के हाटकेश्वर विहार और अरविंद नगर कम्युनिटी हॉल में भी शिविर लगाया और सोलर रूफटॉप के बारे में जानकारी देने के साथ सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताया।
1 किलोवॉट सिस्टम लगाने में 60 हजार
1 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगाए जाने में लगभग 60 हजार रुपए लगेंगे। ये घरेलू कनेक्शन का रेट है जिस पर 22000 की सब्सिडी भी दी जाएगी। इसी तरह 3 किलो वाट पर 40 प्रतिशत और इससे ज्यादा और 10 किलोवाट तक के प्लांट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। हर साल बिजली खपत के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनमें 15 से 20 प्रतिशत उछाल देखा जा रहा है। इसी के चलते बिजली कंपनी ने यह कदम उठाया है। कई लोग इसे लगवा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved