
उज्जैन। रात और दिन का तापमान तेजी से बढऩे लगा है और इंदौर में ही कल अधिकतम तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था। उसके साथ ही बिजली की खपत में भी इजाफा होने लगा है और 16 हजार मेगावॉट पार मांग पहुंच गई है। घरेलू के साथ-साथ व्यावसायिक, औद्योगिक और अन्य श्रेणी के कनेक्शनों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।
प्रदेश की तीनों बिजली कम्पनियों के पास मांग में इजाफा हुआ है। हालांकि प्रदेश में बिजली की उपलब्धता 23 हजार मेगावॉट होने तक के दावे किए जाते हैं। बावजूद इसके अघोषित कटौती शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में की जाती है। वहीं किसानों को भी न्यूनतम 8 घंटे सिंचाई के लिए देने के निर्देश दिए गए हैं। अभी गर्मी की शुरुआत ही है और अभी मार्च-अप्रैल, मई-जून में लगातार बिजली मांग में वृद्धि होगी और इस साल अनुमान है कि उज्जैन सहित प्रदेशभर में बिजली की खपत 20 हजार मेगावॉट तक पहुंच सकती है। फिलहाल साढ़े 16 हजार मेगावॉट से अधिक मांग पहुंच चुकी है, जो कि अभी दिसम्बर-जनवरी में ठंड के दिन होने के चलते 12-13 हजार मेगावॉट के आसपास ही थी।