15 दिनों से गर्मी, बिजली खपत रोजाना 10 लाख यूनिट ज्यादा
इंदौर। भरपूर बारिश (rain) के बाद भी गर्मी का असर बना हुआ है। दो सप्ताह से ज्यादा समय से सूरज की तपन (heat) ने लोगों को परेशान कर रखा है। राहत पाने के लिए लोग पंखे और एसी का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, जिससे बिजली खपत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इंदौर शहरी क्षेत्र की एक दिन में वर्तमान बिजली खपत एक करोड़ चार लाख यूनिट के करीब पहुंच चुकी है, जो 10 से 15 लाख यूनिट औसत से ज्यादा है। 20 सितंबर से गर्मी का एहसास शुरू हुआ, जो 24 सितंबर के बाद से अब तक 32 डिग्री को पार कर रहा है। इससे मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में लोगों को महसूस हो रहा है। राहत पाने के लिए बिजली उपकरण सहारा बने हुए हैं।
गिरकर फिर उछला रात और दिन का पारा
शहर में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। परसों दिन और रात के तापमान में गिरावट के बाद कल एक बार फिर इनमें उछाल देखने को मिला। मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.4 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और इनकी रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved