img-fluid

प्रदेश में बिजली की खपत घटी

July 24, 2022

हर मौसम में बिजली की अलग मांग-अलग खपत, लगातार बारिश से मौसम में ठंडक से बिजली की मांग में कमी, सर्वाधिक खपत होती है दिसंबर-जनवरी माह में, तीनों बिजली कंपनियों की 8000 मेगावाट की खपत घटी

इंदौर। बिजली (Electricity) की हर सीजन में अलग-अलग तरह के उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार खपत (consumption) होती है। गर्मी में एसी, कूलर तो ठंड में सिंचाई के लिए बिजली के रिकॉर्ड खपत होती है। लगातार बारिश (rain) से मौसम (weather) में ठंडक घुल चुकी है और प्रदेश में गर्मी के मुकाबले 6000 मेगावाट बिजली की मांग में कमी (decreased) दर्ज की है। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बिजली की खपत दिसंबर और जनवरी महीने के दौरान रहती है। इस दौरान प्रदेश ( state) में 15500 मेगावाट तक बिजली का उपयोग किया जाता है।


सिंचाई में बिजली की मांग बढऩे से प्रदेश में बिजली खपत का उच्चतम स्तर इन्हीं 2 महीनों के दौरान रहता है। इसके बाद मई और जून में बेतहाशा गर्मी होने के कारण बिजली की शहरी क्षेत्रों में खपत बढ़ जाती है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करते हैं। इस दौरान बिजली की प्रदेश में उच्चतम स्तर पर खपत 14000 मेगावाट के करीब रहती है। बारिश के समय में बिजली की खपत न्यूनतम स्तर पर आंकी गई है। इस बार लगातार बारिश से तापमान दिन में 27 तो रात के समय 22 डिग्री चल रहा है, जिसके चलते  एसी, कूलर का उपयोग तकरीबन बंद हो गया है। इसके कारण प्रदेश में बिजली की खपत 8000 मेगावाट के करीब रह गई है। इंदौर बिजली कंपनी की बात करें तो यहां पर बिजली की खपत 2900 मेगावाट के करीब बताई जा रही है।

 

यह है बिजली की वर्तमान खपत

इंदौर बिजली कंपनी   2900 मेगावाट

भोपाल बिजली कंपनी 2800 मेगावाट

जबलपुर बिजली कंपनी 2400 मेगावाट

Share:

PM शहबाज शरीफ और इमरान खान के बीच ट्विटर पर आए आमने-सामने, हुई तीखी बहस

Sun Jul 24 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान के बीच इस मुद्दे पर शनिवार को ट्विटर पर वाकयुद्ध छिड़ गया। इमरान खान ने राष्ट्रीय संपत्तियों को विदेशों में संपत्ति बेचने की सभी प्रक्रियाओं को दरकिनार करने को लेकर निशाना साधा। स्थानीय मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट द्वारा अध्यादेश को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved