उज्जैन। विद्युत मंडल द्वारा 16 जून तक शहर में संधारण और मेंटेेनेंस का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत रोजाना कई कॉलोनियों की तय दिन के हिसाब से घंटों बिजली गुल की जा रही है। विभाग के मुताबिक सुधार का काम अब 5-6 दिन का बचा था लेकिन कल शाम मानसून की पहली बारिश में ही अब तक हुए संधारण कार्य की पोल खोलकर रख दी। उल्लेखनीय है कि विद्युत मंडल द्वारा पिछले करीब एक पखवाड़े से बारिश पूर्व का मेंटेनेंस के कार्य का शेड्यूल जारी किया हुआ है। यह काम 16 जून तक पूरा होने की बात कही गई है। अधिकारियों ने दावा किया था कि नए और पुराने शहर के 100 से अधिक फीडरों पर सुधार और मेंटेनेंस का काम 5 दिन बाद पूरा कर लिया जाएगा।
इधर इससे पहले अधिकांश फीडरों पर कंपनी संधारण का काम कर चुकी है। कल अचानक मानसून की पहली बारिश शुरु होते ही आगर रोड पर एमआर 5 मार्ग और आसपास की कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। यहाँ शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे के बीच 4 बार आधे-आधे घंटे से अधिक समय का ब्लैक आउट हुआ। इतना ही नहीं इसके बाद रात 3 बजे तक 5 बार और बिजली गुल हुई। इस कारण इस क्षेत्र में लोग देर रात तक सो नहीं पाए। यही हाल इंदौर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड सहित शहर के आंतरिक क्षेत्रों में रहा। कई जगह तो पुराने शहर और फ्रीगंज क्षेत्र में ढाई से 3 घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी। लोगों का कहना है कि जब विद्युत मंडल पिछले एक महीने से लगातार दोपहर में 3 से 4 घंटे क्षेत्रवार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल करता रहा और अघोषित बिजली कटौती भी होती रही फिर भी सुधार कार्य पूरा क्यों नहीं हो पाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved