• img-fluid

    बिजली कम्पनी का झूठ, 23 घंटे 50 मिनट बताई दैनिक आपूर्ति

  • July 16, 2021

    INDORE। आए दिन अघोषित रूप से घंटों बिजली गुल (Power failure) रहती है। खासकर अभी बारिश ( rain) के दौरान तो कभी भी बिजली चली जाती है और दूसरी तरफ इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (West Zone Electricity Distribution Company) का झूठ सामने आया, जिसमें वह 23 घंटे 50 मिनट दैनिक आपूर्ति औसतन बता रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Amit Tomar) ने बताया कि गैर कृषि फीडरों पर चौबीस घंटे आपूर्ति के आदेश है। इसी के तहत गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण (Electricity Distribution) एवं उपभोक्ता शिकायतों का तेजी से निराकरण कर संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। तोमर ने बताया कि जरूरी कार्य, आकस्मिक कार्य एवं मेंटेनेंस (Maintenance) के कारण सूचना देकर बिजली बंद रखी जाती है। इससे क्षेत्र विशेष में आपूर्ति कुछ कम होती है, लेकिन अन्य फीडर पर 24 घंटे सप्लाय चालू रहता है। आपूर्ति में गुणवत्ता एवं समय पालन के कारण ही दैनिक आपूर्ति का औसत समय सतत बढ़ रहा है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि जून में इंदौर शहर की औसत आपूर्ति गत वर्ष के 23.53 घंटे से बढक़र 23.55 घंटे हुई है। इंदौर ग्रामीण की औसत आपूर्ति बढक़र 23.55 हुई, इसी तरह खरगोन 23.52, रतलाम में 23.47 आपूर्ति हुई।


    Share:

    भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, हिंसाग्रस्त कंधार में कवरेज के दौरान मौत

    Fri Jul 16 , 2021
      काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दानिश सिद्दीकी अफगान सुरक्षा बलों के साथ एक रिपोर्टिंग असाइनमेंट कर रहे थे और उसी दौरान उनकी हत्या कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved