img-fluid

उद्योगों के लिए बिजली कंपनी की पहल, हर महीने 60 करोड़ की रियायत

December 31, 2021

नए उद्योग ग्रीन फील्ड ऑनलाइन भुगतान अन्य मद में दी जाती हे छूट
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) के निर्देशानुसार इंदौर बिजली कंपनी (Electricity Company) उद्योगों (Industries) को बढ़ावा देने के लिए लगातार सहयोग कर रही है। हर महीने औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) के लिए 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की रियायत इंदौर बिजली कंपनी दे रही है ।


वर्ष 2021 मे बिजली कंपनी ने तकरीबन 731 करोड़ रुपए की छूट दी गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh West Zone Electricity Distribution Company)  के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Amit Tomar) ने बताया कि ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्रों के लिए कंपनी हर संभव कार्य कर रही है। नई लाइनें, ग्रिड, ट्रांसफार्मर आदि के कार्य नियमित किए गए है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि वर्ष के दौरान उच्चदाब संबंधित उद्योगों को सामान्य छूट, शासन की सब्सिडी, पावर फेक्टर, प्राम्प्ट पेमेंट, एडवांस पेमेंट, ग्रीन फील्ड, नए कनेक्शनों पर रिबेट , केप्टिव रिबेट, रात्रिकालीन बिजली उपयोग पर स्पेशन रिबेट, आनलाइन भुगतान पर रिबेट आदि का लाभ दिया गया है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि सभी प्रकार के रिबेट, प्रोत्साहन मद, सब्सिडी के रूप में कुल 731 करोड़ की मदद दी गई है। यह मदद राशि अब तक की सबसे अधिक है। तोमर ने बताया कि औद्योगिकी इकाइयों (Industrial Units)  को बिजली वितरण के लिए विशेष व्यवस्था है। यहां तकनीकी कठिनाई होने पर तेजी से सुधार कार्य कर स्थिति सामान्य की जाती है, ताकि औद्योगिक उत्पादन और विकास की निरंतरता बनी रहे।


570 करोड़ यूनिट खपत
उच्चदाब कनेक्शनों (Connections ) के माध्यम से ही वर्ष के दौरान लगभग 570 करोड़ यूनिट की खपत हुई है। यह गत वर्ष से करीब दस फीसदी ज्यादा है। वर्षभर में लगभग 200 नए उच्च दाब कनेक्शन हुए हैं। कनेक्शनों (Connections ) की संख्या लगभग चार हजार पहुंच गई है।

 

Share:

सिलीकॉन सिटी 26 और शहरी वार्डों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

Fri Dec 31 , 2021
43 नए मरीजों के साथ कुल उपचाररत की संख्या हो गई बढक़र 237 मुख्यमंत्री ने भी दिए सतर्कता बरतने के निर्देश इन्दौर।  कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में वृद्धि के साथ अधिकांश वार्ड भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। 43 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों के साथ इंदौर में अब कुल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved