मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सिक्युरिटी गॉर्ड कंपनी ने भी पंजीयन कराया
इंदौर। लगभग 1650 उद्योग (Industry) और व्यावसायिक संस्थानों के अलावा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ( West Zone Power Distribution Company) ने आईटीआई (ITI) पास बेरोजगार युवाओं (Unemployed youth) को ट्रेनिंग (Training) और जॉब देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पंजीयन कराया है।
आईटीआई संस्थान की जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ( West Zone Power Distribution Company) इलेक्ट्रिशियन और कम्प्यूट ऑपरेटर के लिए 1499 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी। इसके अलावा प्रतिभा सिंटेक्स , बालाजी सिक्युरिटी, पटेल मोटर्स, टोल टैक्स हाइवे जैसी कंपनियों ने भी 5000 से ज्यादा युवाओं को ट्रेनिंग, जॉब देने के लिए पंजीयन कराया है।
12 सेक्टर्स में 10 हजार से ज्यादा जॉब
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 12 सेक्टर के इंडस्ट्रीज और व्यावसायिक संस्थानों ने 10, 267 जॉब ट्रेनिंग के लिए पंजीयन कराया है। पंजीयन कराने वालों में प्रोडक्शन मेन्युफैक्चिरिंग,आईटी , इलेट्रिकल न्यू रिन्यूवल एनर्जी , मेनेजमेंट , टूरिज्म हॉस्पिलिटी, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमेटिव, डोमेस्टिक वर्कर्स , ऑटोमोबाइल , अपरेल्स , टेक्सटॉइल्स सेक्टर शामिल हैं। इन सब सेक्टर्स संबंधित कंपनियों में लगभग 10,267 जॉब खाली हैं।
विद्युत कम्पनी 1499
कमर्शियल व्हीकल 2001
प्रतिभा सिंटेक्स 788
बालाजी सिक्युरिटी 593
प्रकाश टोल हाइव 698
पटेल मोटर्स 185
टोटल 5764
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved