इन्दौर : मार्च के महीने बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिल वसूली सख्ती से की गई, जिससे मालवा- निमाड़ से वसूली का आंकड़ा 1100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इन्दौर नगर निगम की माली हालत खराब होने के बावजूद मार्च में 90 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है।
बिजली कंपनी के 15 जिलों में राजस्व वसूली के टारगेट को लेकर 10 मार्च के बाद से ही अभियान तेज हो गया था। सैकड़ों उपभोक्ताओं की यह भी शिकायतें रहीं कि उन्हें रीडिंग से ज्यादा बिल दिए गए। इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा सरकारी विभागों की राशि बिजली कंपनी के खातों में जमा हुई।
आईडीए से लेकर कई अन्य बड़े संस्थानों के अधिकारियों ने पिछले दिनों नगर निगम मुख्यालय में जाकर 55 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा कराई थी। इनमें सहारा होम्स के 15 करोड़ भी शामिल थे। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक मार्च माह में निगम को कुल 90 करोड़ रुपए का राजस्व मिला और इसमें कल भी 35 करोड़ के आसपास की राशि शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved